scorecardresearch

IPL 2023: विराट कोहली बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, लेकिन आईपीएल में RCB का क्या होगा हश्र; आकाश चोपड़ा का दिल तोड़ने वाला खुलासा

IPL 2023: आकाश चोपड़ा ने बताया कि विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन इस टीम के लिए बनाएंगे लेकिन टीम का हश्र कुछ ठीक नहीं रहेगा।

Virat Kohli | RCB | IPL2023
IPL 2023: आरसीबी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (सोर्स-एपी फोटो)

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर ऐसी बात कही जो इस टीम के फैंस के लिए तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये टीम इस सीजन में लीग मैचों के बाद अंकतालिका में टॉप 3 में नहीं होगी। हां ये टीम 4 से लेकर 6 तक कहीं भी रह सकती है। हालांकि उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वो इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर होंगे।

आरसीबी पिछले 15 आईपीएल सीजन में तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई और एक बार फिर से ये टीम चैंपियन बनने की तरफ देख रही। आरसीबी इस सीजन में अपने अभियान का आगाज इस सीजन में 2 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो में बोलते हुए कहा कि आरसीबी इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आएगी। उन्होंने कहा कि इस टीम को घरेलू मैदान पर खेलने में ज्यादा परेशानी होगी हालांकि टीम की सफलता की चाबी गेंदबाजों के हाथों में होगी।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस टीम को क्वालीफाई करना चाहिए, लेकिन आरसीबी के लिए समस्या तब है जब वो घरेलू मैदान पर खेलना शुरू करते हैं। जब वो तटस्थ स्थानों पर खेलते हैं तो वो गन साइड पर होते हैं। ये एक अलग तरह की चुनौती होगी और वो किनारे पर हो सकते हैं। ऐसे हालात में वो चार से छह में से किसी भी पोजिशन पर फिनिश कर सकते हैं, लेकिन उनका टॉप 3 में आना मुश्किल है। इस टीम की गेंदबाजी काफी कुछ तय करेगी कि ये कहा्ं पर रहेंगे क्योंकि बल्लेबाजी टीम की कैसी है ये सबको पता है।

आकाश ने टीम की गेंदबाजी पर कहा कि जोस हेजलवुड की उपलब्धता पर शक है और ऐसे में गेंदबाजी भी कमजोर दिखती है। हालांकि इस टीम के पास रीस टॉपले, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और हर्षल पटेल साथ ही कर्ण शर्मा और आकाश दीप भी हैं। गेंदबाजों में बहुत सारे नाम हैं, कुछ अच्छे भी हैं और गेंदबाजी अच्छी दिख रही है लेकिन अगर जोश हेजलवुड नहीं है तो इससे टीम की गेंदबाजी भी कमजोर दिखती है क्योंकि डेविड विली सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 19:12 IST
अपडेट