चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 7 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे और उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। इस मैच में धोनी की टीम को 5 विकेट से हार मिली थी।
इस सीजन में सीएसके की शुरुआत जहां हार के साथ हुई जो वहीं धोनी के लिए आगे चुनौती और बढ़ गई है क्योंकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो कहीं उसका हाल पिछले सीजन की तरह ही ना हो जाए। वैसे धोनी ने अपनी पारी में जो एक छक्का लगाया उसके दम पर उन्होंने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया।
धोनी सीएसके के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
गुजरात के खिलाफ एक छक्का लगाते ही एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं इस लीग में एक टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले कुछ खास बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो गए। धोनी आईपीएल के पांचवें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने एस टीम के लिए 200 छक्के लगाए हैं और उनसे पहले चार बल्लेबाज ऐसा कमाल कर चुके हैं।
क्रिस गेल आरसीबी के लिए 239 छक्के लगा चुके हैं जबकि एबी डिविलियर्स ने भी इसी टीम के लिए 238 छक्के लगाए थे। किरोन पोलार्ड ने मुंबई के लिए 223 छक्के लगाए हैं जबकि विराट कोहली आरसीबी के लिए 218 छक्के जड़ चुके हैं तो वहीं धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200 छक्के लगाने का कमाल कर डाला।
आईपीएल में एक ही टीम के लिए 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
क्रिस गेल (आरसीबी): 239 छक्के
एबी डिविलियर्स (आरसीबी): 238 छक्के
कीरोन पोलार्ड (एमआई): 223 छक्के
विराट कोहली (आरसीबी): 218 छक्के
एमएस धोनी (सीएसके): 200 छक्के
आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ ओपनिंग मैच में सीएसके टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे और इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की थी। इस हार के बाद धोनी ने कहा था कि हमारी टीम के बल्लेबाजों ने 15-20 रन कम बनाए और इसकी वजह से ही हमें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके के लिए टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की कमाल की पारी खेली थी।