scorecardresearch

IPL 2023 में दिल्ली के लिए सबसे बड़ा X फैक्टर साबित होगा 36 साल का ये बल्लेबाज, मो. कैफ ने लिया बेहद चौंकाने वाला नाम

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए इस सीजन में कौन खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित होगा। टीम के सहायक कोच ने लिया 36 साल के खिलाड़ी का नाम।

David Warner | IPL 2023 | Mohammad Kaif | Rishabh Pant | Delhi Capitals
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी (सोर्स-एपी फोटो)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए दिल्ली की टीम की तैयारियां भी जोरों पर है। इस टीम के लिए एक बड़ा झटका ये है कि टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस बार नहीं खेलेंगे ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी डेविड वॉर्नर के हाथों में रहेगी। दिल्ली ने आईपीएल के पिछले 15 सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन एक बार भी इस टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं किया है और इस सीजन में पंत के नहीं रहने पर डेविड वॉर्नर पर और ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है।

वॉर्नर की कोशिश होगी कि वो अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिलाएं, लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले दिल्ली टीम के सहायक कोच मो. कैफ ने बताया कि इस बार डीसी के लिए कौन खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित होगा।

डेविड वॉर्नर होंगे दिल्ली के लिए एक्स फैक्टर

मो. कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस बार दिल्ली टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे और उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वो श्रेय नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए दिल्ली टीम की सबसे बड़ी ताकत वॉर्नर हैं। वो इस तरह के खिलाड़ी हैं कि जब वो फॉर्म में रहें तो अकेले दम पर मैच जीत सकता है। वॉर्नर को वो श्रेय कभी नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं। वो भारतीय परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं और कुछ समय से भारत में खेल रहे हैं इसलिए मेरे लिए वो एक्स फैक्टर हैं।

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बनाए हैं 5881 रन

डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और इस सीजन में दिल्ली की टीम को लीड करेंगे। उन्होंने 162 मैचों में 4 शतक की मदद से 5881 रन बनाए हैं। उन्हें कुछ सप्ताह पहले ही रिषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स टीम का कप्तान बनाया गया था। ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुए रोड एक्सीडेंट की वजह से बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा नीलामी में दिल्ली की टीम ने खरीदा था। वॉर्नर ने बतौर कप्तान साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बनाया था और उनकी कोशिश होगी कि दिल्ली के लिए वो इसी सफलता को दोहराएं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 16:13 IST
अपडेट