इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और 9 में 8 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। वहीं मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम 9 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान और कप्तान हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी रहे हैं। यदि कोई एक खिलाड़ी नाकाम हो जाता है तो दूसरा बखूबी जिम्मेदारी निभाता है।
पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा। इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे। टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है। कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। गुजरात की टीम में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है। उनके साथ ओपनर शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह अब रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। वह फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे। गुजरात के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। जहां मोहम्मद शमी नई गेंद से कहर बरपा सकते हैं, वहीं पंजाब के बल्लेबाजों को लॉकी फर्ग्यूसन से भी सतर्क रहना होगा।
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
शिखर धवन, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राहुल चाहर (उपकप्तान), ऋषि धवन, संदीप शर्मा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।