कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आगे आए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) दान देने का ऐलान किया है। कमिंस ने यह दान देश में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए किया है। पैट कमिंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
पैट कमिंस ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में कहा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ वर्षों से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। इसमें देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना भी शामिल है। ऐसी परिस्थिति में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर (लगभग 38 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं। मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं।’
उन्होंने बयान में कहा, ‘यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है, जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है।’ कमिंस ने कहा, ‘मुझे सलाह दी गई है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को हर दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है, वह भी ऐसे समय जब देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।’
उनके इस कदम की लोगों ने सराहना की है, लेकिन कुछ लोगों ने पीएम केयर्स फंड की जगह किसी अन्य चैरिटी में दान देने की सलाह दी है। ऐसे लोगों की दलील है कि पीएम केयर्स फंड का आडिट नहीं होने के कारण कमिंस का दान बेकार हो जाएगा। उनका कहना है कि इसका पैसा किस पर खर्च होता है किसी को नहीं पता। @AbijitG ने लिखा, ‘धन्यवाद पैट। आप महान आदमी हैं। लेकिन पीएम केयर्स को यह धन मत दीजिए। बार-बार आरटीआई में यह बात सामने आई है कि यह फंड किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है। इसमें जमा धन के आवंटन का खुलासा नहीं किया जाएगा। कृप्या अन्य किसी चैरिटीज को दान करें जो जवाबदेह हों।’
@1_plate_biryani ने लिखा, ‘आपने जितनी भी धनराशि पीएम केयर्स के लिए दी है, उसका इस्तेमाल सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने में होगा, इसलिए यह अच्छा कदम नहीं है।’ कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि ऐसे समय भारतीय क्रिकेटर्स कहां हैं? @DeepikaDhonii ने लिखा, ‘सचिन तेंदुलकर कहां हैं?’ इस पर @arun__b ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘वह लोगों को यह बताने में व्यस्त हैं कि म्चुअल फंड्स मार्केट रिस्क की विषय-वस्तु है।’
बता दें कि देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गए, जो दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। पैट कमिंस ने कहा, ‘इतने सारे लोगों के इस समय बीमार होने से मुझे काफी दुख है।’