IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वे संस्कारण का 27वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने इस मैच के लिए दो बदलाव करते हुए धवल कुलकर्णी और जेम्स नीशाम को टीम में शामिल किया जबकि चेन्नई ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 30 बार भिड़ंत हुई है। इसमें मुंबई ने 18 और चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं। वहीं कुल मिलाकर हुए 32 मुकाबलों में मुंबई ने 19 और चेन्नई ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। हाल में हुए मुकाबलों में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बढ़त हासिल की है। मुंबई ने चार और चेन्नई ने एक मैच ही जीता है। पिछली बार जब दोनों टीमों की आईपीएल में भिड़ंत हुई थी तो तब मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया था।
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने 730 रन बनाए हैं वहीं मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 658 रनों का योगदान दिया है।
प्लेइंग 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेट कीपर) फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, और लुंगी एंगिडी।
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या,जेम्स नीसाम, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
मुंबई को यदि चेन्नई का विजय अभियान रोकना है तो उसे दीपक चाहर, सैम करेन और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाना होगा।
मुंबई के लिये अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने पिछले मैच में फार्म में वापसी की बल्कि उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखायी। सूर्यकुमार यादव को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जबकि कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि इशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।
इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर ‘हिटमैन’ वर्तमान आईपीएल में अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाये हैं।
मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन अब तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। उसने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है लेकिन फिरोजशाह कोटला में ही खेले गये पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा होगा।
यूएई में पिछले साल खेले गये टूर्नामेंट में प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रहा सीएसके इस बार बदले इरादों के साथ मैदान पर उतरा है और पहला मैच गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है। इससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अबतक खेले गए 6 मुकाबलों में 5 जीतकर वह टॉप पर बनी हुई है। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 6 मुक़ाबले खेले हैं, जिनमें से उन्हें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।