RR vs RCB: स्टीव स्मिथ ने 17 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर कप्तान 1000 रन पूरे किए। वह आईपीएल में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी हैं। वहीं रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किए। यही नहीं, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के शाहबाज अहमद आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ही छा गए।
शाहबाज अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का बाउंड्री के पास हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर उनकी फील्डिंग की काफी तारीफ हो रही है। स्मिथ ने बंगलौर के खिलाफ मैच में 36 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया। यह स्टीव स्मिथ का आईपीएल 2020 में तीसरा अर्धशतक है। वह आईपीएल में अब तक 11 अर्धशतक लगा चुके हैं।
स्टीव स्मिथ 20वें ओवर में क्रिस मॉरिस की दूसरी गेंद पर छक्का मारने की कोशिश की। हालांकि, वहां शाहबाज अहमद दीवार बन गए। स्मिथ ने शॉट लगाया, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए और गेंद बल्ले पर सही से नहीं आई और बाउंड्री लाइन पर खड़े शाहबाज अहमद ने हवा में छलांग लगाते हुए बहुत ही हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। कैच पकड़ने के दौरान शाहबाज ने यह भी ध्यान रका कि कहीं उनके शरीर का कोई अंग बाउंड्री लाइन से छू न जाए। कैच इतना शानदार था कि शाहबाज के कप्तान विराट कोहली भी देखते रह गए।
Shahbaz Ahmed’s catch pic.twitter.com/9Qc0WvvCQl
— Praneeth (@153_Centurion) October 17, 2020
इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ ओपनिंग की। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंद में 41 रन बनाए। उथप्पा ने स्टोक्स के साथ मिलकर 34 गेंद में 50 रन की साझेदारी की। इस दौरान उथप्पा ने आईपीएल में अपने 4500 रन भी पूरे किए।
रॉबिन उथप्पा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके आईपीएल में 4535 रन हो गए हैं। बता दें कि आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली शीर्ष पर कायम हैं। वह आईपीएल में बतौर कप्तान 4200 से ज्यादा रन बना चुके हैं।