VIDEO: संजू सैमसन के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया बने सिंघम, शेल्डन कॉटरेल का कर दिया कोर्ट मार्शल, बोले वीरेंद्र सहवाग
सहवाग ने कहा, ‘राहुल तेवतिया जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मयंक अग्रवाल से एक ओवर में 19 रन खाए। फिर जब वह बैटिंग करने आए, तो संजू सैमसन के साथ पार्टनरशिप में पूरा वर्ल्ड उन्हें गाली दे रहा था।’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 जब से शुरू हुआ है, तब से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग इंस्टाग्राम पर अपना एक शो चला रहे हैं। उन्होंने इस शो का नाम वीरू की बैठक (Viru Ki Baithak) दिया है। 28 सितंबर को उन्होंने शो का 10वां एपिसोड पोस्ट किया। इसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच की चर्चा की। साथ ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलैंजर्स बंगलौर के मैच प्रिव्यू को लेकर भी प्रकाश डाला।
शो में वीरेंद्र सहवाग ने राहुल तेवतिया की बहुत तारीफ की। इसमें उन्होंने राहुल तेवतिया को सिंघम करार दे डाला। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘राहुल तेवतिया जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने मयंक अग्रवाल से एक ओवर में 19 रन खाए। फिर जब वह बैटिंग करने आए, तो संजू सैमसन के साथ पार्टनरशिप में पूरा वर्ल्ड उन्हें गाली दे रहा था। 23 गेंदों में मात्र 17 रन बनाए। फिर उसके बाद उन्होंने 8 गेंदों में 6 छक्के लगाए और मैच पलट कर रख दिया। मैं तो यही कहूंगा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। राहुल तेवतिया तो भाई निकले, भाई। एक बार कमिटमेंट कर दी तो अपनी टीम को लीग का रिकॉर्ड चेज करवाकर ही दम लिया।’
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हुई थी। मिलिट्री मैन शेल्डन कॉटरेल ने हुक्म के इक्के जोस बटलर को वापस भेज दिया पवेलियन और फिर एंट्री हुई मलयाली मैन संजू सैमसन की। यूएई में तो मलयाली चलता ही है। हमारे मिथुन भाई यानी स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर उन्होंने एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की और पंजाब के गेंदबाजों की खाल उधेड़ने शुरू की। स्मिथ फटाफट 50 रन बनाकर आउट हो गए और एंट्री हुई तेवतिया की।’
वीरू ने कहा, ‘पहली 23 गेंदें में ऐसा लग रहा था कि जैसे बॉल उनके बैट के साथ आंख-मिचौली खेल रही हो। पर एक बार सेट सैमसन आउट हुए उसके बाद तेवतिया के अंदर का सिंघम जाग गया और बची हुई गेंदों से वह बोले, ‘मेरी जरूरते हैं कम इसलिए मेरी बैटिंग में है दम।’ बस फिर क्या था। उन्होंने 5 छक्के लगाए मिलिट्री मैन कॉटरेल पर और उनका कोर्ट मार्शल कर दिया। 19वें ओवर में तेवतिया आउट हुए पर उनके कंचेबाज यानी जोफ्रा आर्चर आए और 2 छक्के जड़कर पंजाब को कर दिया आउट।’
बता दें कि मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान राहुल तेवतिया ने कहा था, ‘अब मुझे अच्छा लग रहा है। वे सबसे खराब 20 गेंदें थीं जिनका मैंने सामना किया। मैं नेट्स में गेंदों को अच्छे से हिट कर रहा था, इसलिए मुझे खुद पर यकीन था। मैं कोशिश करता गया।’