चेन्नई ने किए दो बदलाव, कर्ण शर्मा को टीम से किया बाहर; राजस्थान के लिए नहीं खेल रहे जयदेव उनदकट
दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे है। चेन्नई सातवें और राजस्थान आठवें पायदान पर है। प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए दोनों टीमों को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 37वां मैच में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे है। चेन्नई सातवें और राजस्थान आठवें पायदान पर है। प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए दोनों टीमों को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ड्वेन ब्रावो के स्थान पर जोस हेजलवुड को टीम में शामिल किया। वहीं, कर्ण शर्मा के स्थान पर पीयूष चावला को टीम में रखा। राजस्थान ने एक बदलाव करते हुए अंकित राजपूत को जयदेव उनदकट के स्थान पर टीम में रखा है।
IPL 2020 Live Score, CSK vs RR Live Cricket Score Updates: मैच के ताजा अपडेट्स
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डुप्लेसिस,सैम करन, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोस हेजलवुड।
CSK vs RR Live Score, IPL 2020 Live Cricket Score: लाइव स्ट्रीमिंग
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।
Highlights
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ड्वेन ब्रावो के स्थान पर जोस हेजलवुड को टीम में शामिल किया। वहीं, कर्ण शर्मा के स्थान पर पीयूष चावला को टीम में रखा। राजस्थान ने एक बदलाव करते हुए अंकित राजपूत को जयदेव उनदकट के स्थान पर टीम में रखा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में यह 200वां मैच है। वे 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन पिछली बार चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने थे। उसके बाद से वो 7 मैच में सिर्फ 77 रन ही बना सके हैं। इस दौरान सिर्फ 73 गेंदों का सामना किया है। संजू टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से में फॉर्म वे वापस लौटना चाहेंगे।
इस आईपीएल में चेन्नई के पक्ष में एक बात गई है। उसने बीच के ओवरों में अपने सबसे कम विकेट गंवाए हैं। उसने मिडिल ओवरों में 12 खोए हैं। दूसरी ओर, इस मामले में राजस्थान की टीम नंबर एक पर है। उसने 27 विकेट गंवाए हैं। हालांकि, दोनों ने इस दौरान 7.68 की रनरेट से रन बनाए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज मैच में उतरते ही एक रिकॉर्ड बना देंगे। वे आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी 199 मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 41.52 की औसत से 4568 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 137.67 का रहा है। धोनी के नाम 23 अर्धशतक हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 197 मैच खेले हैं।
CSK ने बीच के ओवरों (12) में सबसे कम विकेट खोए हैं जबकि RR ने सबसे ज्यादा (27) विकेट खोए हैं। दिलचस्प है, इस फेज में दोनों टीमों का रन रेट 7.68 समान ही है।
डीसी के खिलाफ ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने की वजह से चेन्नई को दूसरे विकल्प पर विचार करना पड़ेगा। ऐसे में अनुमान है कि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हो सकती है। बता दें की एनगिडी सीजन के पहले दो मैचों में चेन्नई के लिए खेल चुके हैं।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। टीम ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में से 6 मुकाबले गंवाए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। राजस्थान को भी 9 मैचों में तीन में ही जीत नसीब हुई है। रन रेट के आधार पर चेन्नई राजस्थान से ऊपर है।
सैम करन, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव/पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी।
रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनदकट/वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी।
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 156 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 76 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 174 में से 103 मैच जीते और 70 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.32% और सीएसके का सबसे ज्यादा 59.82% रहा।
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार ( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।
सीएसके में कप्तान एमएस धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
राजस्थान रॉयल्स को कई मैच अपने दम पर जिताने वाले राहुल तेवतिया ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए हैं। इसके बाद कार्तिक त्यागी का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 5 विकेट लिए हैं।
चेन्नई के लिए सीजन में सैम करन और शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। करन ने ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं। वहीं, शार्दुल ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। इनके अलावा दीपक चाहर ने सीजन में 8 विकेट लिए हैं।
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं। इसके बाद राहुल तेवतिया का नंबर आता है। तेवतिया ने सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ 220 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने बनाए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 365 और वॉटसन ने 277 रन बनाए हैं। इनके बाद अंबाती रायडू 237 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को शारजाह में 16 रन से हराया था। सीजन के चौथे मैच में रॉयल्स ने 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना सकी थी।