दिल्ली ने टीम में तीन बदलाव किए, अजिंक्य रहाणे बाहर; पंजाब की टीम में नीशम की वापसी
दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। अगर वह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के नजदीक पहुंच जाएगी। दूसरी ओर, पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। अगर वह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ के नजदीक पहुंच जाएगी। दूसरी ओर, पंजाब की टीम 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा।
दिल्ली ने टीम में तीन बदलाव किए। उसने अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी और एनरिच नोर्त्जे को बाहर कर दिया। नोर्त्जे को आराम दिया गया है। इन तीनों के स्थान पर ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर और डेनियल सम्स को लाया गया है। सम्स पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस जॉर्डन को बाहर कर दिया। उनके स्थान पर जेम्स नीशम को टीम में रखा है।
KKR vs RCB Playing 11, IPL 2020 Live Updates: ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, डेनियल सम्स।
Highlights
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, डेनियल सम्स।
दिल्ली ने टीम में तीन बदलाव किए। उसने अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी और एनरिच नोर्त्जे को बाहर कर दिया। नोर्त्जे को आराम दिया गया है। इन तीनों के स्थान पर ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर और डेनियल सम्स को लाया गया है। सम्स पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस जॉर्डन को बाहर कर दिया। उनके स्थान पर जेम्स नीशम को टीम में रखा है।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए लेकिन टीम ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ को हराकर टीम लय हासिल करती नजर आ रही है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 पारियों में उन्होंने 24.5 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि 2018 में राहुल ने सिर्फ 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी भी दिल्ली के खिलाफ ही बनाई थी।
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।
दुबई में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काफी आगे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद दिल्ली के लिए एनरिच नोर्तजे ने 12 बल्लेबाजों को आउट किया है।
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 359 रन बनाए हैं। धवन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का नंबर आता है। अय्यर ने सीजन में अब तक 321 रन बनाए हैं। धवन ने चेन्नई के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शमी ने सीजन में अब तक 14 विकेट लिए हैं। वहीं, रवि बिश्नोई ने अब तक 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। शमी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में 5 रनों का बचाव किया था।
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और साथी ओपनर मयंक अग्रवाल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल (525) सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं, मयंक 393 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
सीजन का पहला सुपर ओवर दिल्ली-पंजाब के बीच ही खेला गया था। रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को हराया था। दुबई में खेले गए मैच में दोनों ही टीमों ने 157 रन बनाए थे। बाद में मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला था।
आईपीएल में 8 जीत यानि 16 पॉइंट के साथ प्ले-ऑफ में टीम की जगह लगभग तय मानी जाती है। दिल्ली ने सीजन में अब तक 9 में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ फिलहाल वह टेबल में टॉप पर है। वहीं, पंजाब 9 में से 3 मैच जीतकर 7वें नंबर पर काबिज है।
रविवार को आईपीएल के इतिहास का इकलौता डबल सुपर ओवर (एक मैच में 2 सुपर ओवर) जीतकर आ रही पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी। वहीं, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे।