SRH vs RR, IPL 2019: राशिद खान ने छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से दिलाई जीत
IPL 2019 Cricket Score Online, SRH vs RR Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया।

IPL 2019, SRH vs RR Cricket Score Online: आईपीएल के 12वें सीजन में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शानदार शतक की बदौलत मेजबान को 199 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में 9 चौके 2 छक्कों की मदद से 69 रन तूफानी पारी खेली। वॉर्नर ने पहली गेंद से ही रॉयल्स पर हमला बोलते हुए महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 100 रने से ज्यादा की साझेदारी हुई। इनके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 14 और विजय शंकर ने 35 रनों की अहम पारी खेली। राशिद खान ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। युसूफ पठान 16 और राशिद 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से जयदवे उनदकट और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के शतक (नाबाद 102) और कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी (70) रन के बूते दो विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 54 गेंद में शतक पूरा किया। यह इस सीजन का पहला शतक है। वहीं सैमसन ने आईपीएल कॅरियर का दूसरा सैकड़ा लगाया।उन्होंने 55 गेंद में 10 चौके और चार छक्के लगाए।
Highlights
19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ राशिद खान ने हैदराबाद को 5 विकेट से जीत दिला दी है। युसूफ पठान 16 और राशिद खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
18वें ओवर में कुल 8 रन आए और अब जीत के लिए हैदराबाद को 12 गेंदों में 12 रनों की दरकार है। युसूफ पठान 14 और राशिद खान 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
17 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी टीम को 3 ओवर में 20 रन की दरकार है।
गोपाल ने नए बल्लेबाज मनीष पांडे को आउट कर लगातार दूसरा विकेट झटक लिया है। गोपाल ने पांडे को एलबीडब्लू आउट किया। इसके साथ ही हैदराबाद बैकफुट पर आई गई है।
16वें ओवर में हैदराबाद का चौथा खिलाडी आउट हो गया है। गोपाल ने गुगली गेंद पर सेट बल्लेबाज विजय शंकर को कैच आउट कर पवैलियन का रास्ता दिखाया।
15वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान केन विलियम्सन पाइंट पर कैच आउट हुए। केन को 14 रन के निजी स्कोर पर उनदकट ने पवैलियन का रास्ता दिखाया।
14वें ओवर का स्वागत शंकर ने छक्के के साथ किया है। धवल कुलकर्णी का ये ओवर महंगा साबित हो रहा है। इस ओवर में 2 छक्के की मदद से कुल 17 रन आए और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन।
13 ओवर बाद हैदराबाद 2 विकेट पर 136 रन। इस ओवर में आए 13 रन। विलियमसन 9 और शंकर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
12 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। जीत के लिए मेजबान को अभी भी 48 गेंदों में 69 रन की दरकार है।
दो विकेट गिरने के बाद अब क्रीज पर विजय शंकर और केन विलियम्सन नए बल्लेबाज के रुप में मैदान पर उतरे हैं।
वॉर्नर के बाद बेयरेस्टो भी छक्का लगाने के चक्कर में ब्राउंड्री पर कैच आउट हो गए हैं। बेयरेस्टो 45 रन पर गोपाल का शिकार बने।
10वें ओवर की चौथी गेंद ने वॉर्नर की तूफानी पारी का अंत कर दिया है। बेन स्टोक्स ने वॉर्नर को 69 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन का रास्ता दिखा दिया है।
जॉनी बेयरेस्टो ने पहला छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही हैदराबाद का स्कोर 100 के पार हो गया है। 9 ओवर बाद बिना किसी नुकसान के 104 रन।
9 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 104 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वॉर्नर और बेयरेस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है।
वॉर्नर हर गेंदबाज की खबर ले रहे हैं। 8वें ओवर में गौतम की धुनाई करते हुए वॉर्नर ने कुल 14 रन बटोरे।
वॉर्नर एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरे छोर पर जॉनी बेयरेस्ट डटे हुए हैं। गोपाल के 7वें ओवर में 9 रन बटोरे। हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए हैं।
6 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर बिना नुकसान के 69 रन। वॉर्नर 52 और बेयरस्टो 16 रन बनाकर नाबाद हैं। इस ओवर से आए 15 रन।
छठे ओवर की तीसरी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। इस सीजन वॉर्नर ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है।
डेविड वॉर्नर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 5वें ओवर में वॉर्नर ने स्टोक्स की बखिया उधेड़ दी है। इस ओवर में 4 चौके जड़ हैदराबाद ने कुल 17 रन बटोर लिए हैं। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी हैं। वॉर्नर 45 और बेयरेस्टो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और स्कोर बिना कोई विकेट खोए 37 रन। वॉर्नर18 गेंदों में 4 चौके 1 छक्के की मदद से 32 रन बना चुके हैं। वहीं बेयरेस्टो 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में पारी का आगाज किया है। डेविड वॉर्नर लगातार रन बटोर रहे हैं। 3 ओवर में वॉर्नर की मदद से हैदराबाद ने 34 रन बटोर लिए हैं।
दूसरे ओवर का स्वागत भी वॉर्नर ने चौके के साथ किया है। कृष्णप्पा गौतम इस ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं। चौथी गेंद को भी वॉर्नर ने चौके के लिए भेज दिया है। इस ओवर से कुल 11 रन आए।
राजस्थान के गेंदबाज का धवल कुलकर्णी का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ। इस ओवर में वॉर्नर ने कुल 14 रन बटोरे।
डेविड वॉर्नर ने चौके साथ हैदराबाद की पारी का आगाज किया है। वार्नर का साथ देने के लिए आए सलामी बल्लेबाज के तौर पर जानी बेयरेस्टो मैदान में उतरे हैं।
आखरी ओवर में कुल 21 रन आए और इसके साथ ही राजस्थान ने 20 ओवर में 198 रन जड़ दिए हैं। अब हैदराबाद को जीत के लिए 199 रन की दरकार है। संजू सैमसन 102 और बेन स्टोक्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
चौका जड़ने के साथ ही संजू सैमसन ने इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया है। संजू सैमसन ने आईपीएल 2019 का पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने 54 गेंद में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए।
राजस्थान की पारी के 19 ओवर पूरे हो गए हैं। संदीप के इस ओवर में कुल 13 रन आए। रहाणे ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। राजस्थान 2 विकेट पर 177 रन। सैमसन 94 रन और स्टोक्स 3 बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
संजू के बल्ले से निकला एक और छक्का। संदीप शर्मा की फुलटॉस गेंद को छक्के के लिए भेज दिया है।
भुवी का ये ओवर महंगा साबित हुआ है। 18वें ओवर में संजू सैमसनने कुल 24 रन बटोरे। इसके साथ ही संजू 85 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
संजू ने छक्के के साथ भुवनेश्वर कुमार का स्वागत किया है। कवर के ऊपर से शॉट सीधा बाउंड्री के पार। इसकी अगली गेंद पर भी संजू ने चौका जड़ दिया है। इसके साथ हीव राजस्थान का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है।
17वें ओवर में हैदराबाद के पास तीसरा विकेट लेने का मौका था लेकिन बेयरेस्टो ने कैच गंवा दिया। संजू को जीवनदान देना हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
मैच में 4 ओवर का खेल बचा है और संजू सैमसन 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे की जगह बेन स्टोक्स मैदान पर आए हैं।
छक्का लगाने के प्रयास में रहाणे 70 रन पर आउट हो गए हैं। नदीम की धीमी गति की गेंद रहाणे परख नहीं सके और मनीष पांडे को कैच थमा बैठे।
16वें ओवर की पहली ही गेंद पर रहाणे ने छक्का जड़ दिया है। रहाणे ने कवर के ऊपर ये शॉट लगाया। नदीम काफी महंगे साबित हो रहे हैं।
राजस्थान की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं। राशिद खान के इस ओवर में कुल सात रन आए। रहाणे ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। राजस्थान एक विकेट पर 122 रन। रहाणे 63 और सैमसन 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
रहाणे के बाद संजू सैमसन ने भी जड़ी फिफ्टी, राजस्थान का स्कोर 116/1, संजू ने 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है।
14वें ओवर में रहाणे और संजू सैमसन के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। दोनों बल्लेबाजों ने 65 गेंदों में ये साझेदारी पूरी की।
राशिद खान के ओवर में 1 रन लेने के साथ ही रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रहाणे ने 38 गेंदों में 1 सिक्स और 2 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की।
संजू के चौका जड़ने के साथ ही राजस्थान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं और इनके बीच साझेदारी बढ़ती ही जा रही है।
12वें ओवर की पहली ही गेंद पर रहाणे ने छक्का जड़ दिया है। विजय शंकर के ओवर की इससे बुरी शुरुआत और कुछ नहीं हो सकती है। फिफ्टी के करीब पहुंचे रहाणे।
11वें ओवर की चौथी गेंद को रहाणे ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है इसके साथ ही उनका निजी स्कोर 40 रन हो गया है।
छक्का! रहाणे ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का जड़ा। इसके साथ ही 10 बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 75 रन।
10वां ओवर लेकर आए हैं शाहबाज नदीम। राजस्थान के रनों की रफ्तार थोड़ा धीमी है, जिसे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं संजू सैमसन।
9 ओवर का खेल हो चुका है और राजस्थान ने 1 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। रहाणे 24 और सैमसन 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
राजस्थान की पारी का 8वां ओवर पूरा। इस ओवर में 10 रन आए। राजस्थान एक विकेट पर 55 रन। रहाणे 23 और सैमसन 25 रन बनाकर नाबाद।
छक्का! संजू सैमसन के बल्ले से निकला राजस्थान की पारी का दूसरा छक्का। सिद्धार्थ कौल की दूसरी गेंद को सैमसन ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है।
पिछले सीजन दिल्ली की ओर से खलने वाले नदीम के ओवर की पांचवी गेंद पर संजू ने छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही 7 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट पर 43 रन हो गया है।
पहली पारी में 6 ओवर होने के साथ ही पावरप्ले समाप्त हो चुका है। राजस्थान 35 रन पर 1 विकेट। क्रीज पर मौजूद रहाणे-सैमसन
राजस्थान की पारी के 5 ओवर पूरे। राजस्थान एक विकेट पर 31 रन। रहाणे 18 और सैमसन पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
5वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे बेहतरीन टाइमिंग के साथ चौका जड़ दिया है। पावर प्ले खत्म होने से पहले कप्तान ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की जुगत में हैं।