
SRH vs KXIP, IPL 2018: यहां देखें किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद मैच का स्कोरकार्ड
SRH vs KXIP Scorecard, IPL 2018 Score: हैदराबाद के लिए गेंदबाजी उसकी ताकत है। भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने में सक्षम है। बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाया है।

IPL 2018 Match 25 Updates, SRH vs KXIP: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार (26 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबला होगा। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में शानदार जीत मिली है। हैदराबाद ने मुंबई को उसके घर में हराया था, खास बात यह कि टीम ने सिर्फ 119 रनों के लक्ष्य का बचाव किया। पंजाब की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में अब तक वह सिर्फ एक मैच हारी है। उसकी जीत के पीछे क्रिस गेल और केएल राहुल की शानदार फॉर्म बड़ी वजह है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में गेल नहीं खेले थे, अगर वह इस मैच के लिए फिट होते हैं तो हैदराबाद की परेशानी बढ़ जाएगी।
पंजाब के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी युवराज सिंह की खराब फॉर्म चिंता की वजह है। उन्हें इस मैच में बाहर बिठाया जा सकता है। इसके अलावा मयंक अग्रवाल और एरोन फिंच भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। पंजाब की टीम का गेंदबाजी पक्ष अश्विन और मोहित शर्मा के होने से बेहद मजबूत हो जाता है। अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी मुजीब उर रहमान ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है।
Highlights
हैदराबाद को बल्लेबाजी में केन विलियमसन पर भरोसा
गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा से रहेंगी उम्मीदें
कांटे की टक्कर का होगा पंजाब-हैदराबाद मुकाबला
2007 में इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की गई थी। इसका पहला टूर्नामेंट 2008 में खेला गया। ये लीग हर साल 8 टीमों के बीच खेली जाती है। मुंबई इंडियंस सबसे अधिक 3 बार ये खिताब अपने नाम कर चुका है। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसे 2-2 बार जीता है। क्रिकेट आंकड़ों का ही खेल माना जाता है। यहां क्लिक कर जानिए इससे जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स...
आईपीएल सीजन 11 में शतक बनाने का दौर चल पड़ा है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस साल किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा है। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने इस साल टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया। गेल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर शेन वॉटसन ने भी शतक जड़ दिया। यहां क्लिक कर जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेलने के बावजूद आज तक शतक बनाने में कामयाब नहीं हो सके।
KXIP Team 2018 Players List: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार।
SRH Team 2018 Players List: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।
बल्लेबाजी हैदराबाद की चिंता का विषय रही है। कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी बल्लेबाज भरोसा नहीं जगा पाया है। टीम प्रबंधन चाहेगा कि शिखर धवन, रिद्धिमान साहा भी विलियमसन के साथ बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। टीम के मध्यक्रम का भार मनीष पांडे और यूसुफ पठान पर है। हालांकि इन दोनों ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
इस सीजन अंकतालिका में फिलहाल चेन्नई 6 में से 5 मैच जीतकर +0.662 के नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर है। उनके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब इतनी ही जीत हासिल कर +0.394 नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है। आईपीएल-2018 की अंकतालिका जानने के लिए यहां क्लिक करें...
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उसकी ताकत उसकी गेंदबाजी है, जिसमें राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे। भुवी से आज फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का 26 अप्रैल को हैदराबाद में होने वाला मुकाबला इस आईपीएल का 25वां मैच होगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं। इनमें से कई को शुरुआती दौर में ही बड़ा झटका लग चुका है। इनके करीब दर्जनभर खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। किस टीम का कौन खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पा रहा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा के रहते टीम में गहराई है। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने भी अपने फिरकी के काफी प्रभावित किया है। इनके चलते पंजाब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर नकेल कस सकती है।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल फिट ना होने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे। अगर गेल फिट होते हैं तो वह हैदराबाद के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस सीजन में करूण नायर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब की बल्लेबाजी में वरिष्ठ खिलाड़ी युवराज सिंह अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। एरॉन फिंच और मंयक अग्रवाल ने भी निराश किया है।
नमस्कार! किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव कवरेज आपको यहां पर मिलेगा। दोनों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा। पंजाब की ओर से तीन मैचों में गेल ने अर्धशतक ठोके हैं। उनसे फैंस को खासा उम्मीदें होंगी।