IPL 2018: यूसुफ पठान ने तूफानी बल्लेबाजी कर SRH को दिलाई जीत, ट्वीट कर इन्हें किया सलाम
IPL 2018 DD v/s SRH: यूसुफ पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट एक तस्वीर साझा की है और बताया कि इन लोगों के वजह से ही वह आईपीएल के लिए तैयारी कर सके थे। पठान ने लिखा कि जब मैच खत्म हो गया तो मुझे इन लड़कों का ख्याल आया।

सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने कल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को पटखनी देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। हैदराबाद की इस जीत में धुरंधर बल्लेबाज यूसुफ पठान का अहम योगदान रहा। जब मैच में हैदराबाद की टीम थोड़ी कमजोर पड़ती दिखाई दे रही थी, तभी यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को हैदराबाद के पक्ष में मोड़ दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद यूसुफ पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट एक तस्वीर साझा की है और बताया कि इन लोगों के वजह से ही वह आईपीएल के लिए तैयारी कर सके थे। पठान ने लिखा कि जब मैच खत्म हो गया तो मुझे इन लड़कों का ख्याल आया, इन्हीं की कोशिशों की मदद से मैं आईपीएल के लिए तैयारी कर सका था। सनराईजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहेगी।
बता दें कि यूसुफ पठान ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें उनके भाई और क्रिकेटर इरफान पठान और कुछ युवा लड़के दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इन लड़कों ने ही यूसुफ पठान को आईपीएल की तैयारियों में मदद की थी और प्रैक्टिस के दौरान यूसुफ पठान को खूब गेंदबाजी करायी थी। यही वजह रही कि पठान ने दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद इन युवाओं का शुक्रिया अदा किया। यूसुफ पठान ने शनिवार को खेले गए मैच में 12 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Soon after the end of the game, these boys came to my mind, and their effort that helped me prepare for the IPL.
Alhamdulillah @SunRisers on top of the table. #OrangeArmy #SRHvsDD pic.twitter.com/LYcUn2Pl01— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) May 5, 2018
दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने शानदार 65 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में खेलने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने धीमी शुरुआत की। हैदराबाद की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 45 रनों का योगदान दिया। लेकिन हैदराबाद की धीमी बल्लेबाजी से एक बारगी मैच फंसता दिखाई दे रहा है। तभी यूसुफ पठान ने क्रीज पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच में हैदराबाद को जीत दिला दी।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App