IOA Athletes Commission List: पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom), दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और ओलंपियन शिवा केशवन (Shiva Keshavan) को सोमवार 14 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग (IOA Athletes Commission) के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया। आयोग में चुने गए 10 खिलाड़ियों में से 5 महिलाएं हैं और सभी ओलंपियन हैं।
इनमें टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu), पीवी सिंधु, एमसी मैरीकॉम, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) और तलवारबाज भवानी देवी (Bhavani Devi) शामिल हैं।
अन्य सदस्यों में 2012 लंदन ओलंपिक (Olympic Games) के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, वरिष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओपी करहाना शामिल हैं।
इनमें सिर्फ शिवा केशवन शीतकालीन ओलंपियन (Winter Olympic Games) हैं। सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था। आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे। दोनों को मतदान का अधिकार होगा। अभिनव बिंद्रा को 2018 में आठ साल के लिए आईओसी एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया था, जबकि सरदार 2019 में चार साल के लिए ओसीए एथलीट आयोग के सदस्य बने थे।
भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) के नए संविधान के तहत आयोग में महिला और पुरुष प्रतिनिधि समान संख्या में होने चाहिए। आयोग के दो सदस्य आईओए कार्यकारी परिषद में होंगे। इसका चुनाव दस दिसंबर को होना है।
केशवन ने कहा, ‘यह देश में खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक पल है। आईओए के इतिहास में पहली बार हमारे पास एथलीट आयोग होगा। हमारी पहली बैठक मंगलवार को है जिसमें पता चलेगा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन होगा।’
केशवन ने बताया, ‘आईओए एथलीट आयोग के चुनाव में जिन राष्ट्रीय खेल महासंघों के एथलीट आयोग हैं, वे एक पुरुष और एक महिला मतदाता को नामांकित कर सकते हैं और जिन एनएसएफ के एथलीट आयोग नहीं है, उनकी कार्यकारी परिषद एक पुरुष और एक महिला को मतदान के लिए नामित कर सकती है।’