Hardik Pandya Birthday Wishes Krunal Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। हार्दिक ने लिखा कि भाई सपने देखने से सपने सच होने तक तुम ऐसे शख्स हो जो साथ हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
हार्दिक ने 24 फरवरी 2023 की सुबह क्रुणाल के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर कीं। इसमें से पहली तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल साथ में डांस करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल पिता हिमांशु पंड्या के अगल-बगल खड़े हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों मां के साथ हैं। चौथी तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल विजेता ट्रॉफी के साथ हैं। पांचवीं तस्वीर में दोनों टीम बस में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
हम साथ में हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे…
हार्दिक ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘साथ में सपने देखने से लेकर सपने जीने तक। भाई, जीवन नाम के इस सफर में मेरे साथ आपको छोड़ कोई और नहीं रहा होगा। हम साथ में हंसे, रोए, जश्न मनाया, नाचे और उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे, यह जानते हुए कि जब तक हम एक-दूसरे के साथ हैं, कुछ भी नामुमकिन नहीं और सब कुछ संभव है। लव यू भाई और मैं आशा करता हूं कि आपका दिन और आने वाला साल बेहतरीन रहे। मैं आपके बेटे के लिए सबसे अच्छा HP पापा बनने की कोशिश करूंगा, जैसे आप मेरे लिए सबसे अच्छे रहे हैं। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे क्रुणाल पंड्या।’
बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो क्रुणाल पंड्या ने 2018 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। क्रुणाल पंड्या का वनडे डेब्यू 2021 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था। क्रुणाल अब तक 5 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
क्रुणाल पंड्या (Hardik Pandya) ने अपना आईपीएल डेब्यू 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ किया था। तब से वह अब तक 98 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इसमें क्रुणाल ने 61 विकेट लिए और 136.7 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं। वर्तमान में वह केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं।