इंस्टाग्राम पर 100वीं पोस्ट में दिनेश कार्तिक ने शेयर की फोटो, फैंस पूछ रहे एक ही सवाल
दिनेश कार्तिक ने 3 मार्च 2004 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 23 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 1000 रन बनाए हैं। 79 वनडे मैचों की 67 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 1496 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार (10 मार्च) को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। ये इंस्टाग्राम पर उनकी 100वीं पोस्ट थी। कार्तिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- सोचा 100वीं पोस्ट कुछ स्पेशल होनी चाहिए। इस फोटो में दिनेश कार्तिक एक खूबसूरत जगह पर अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो को तीन घंटे के अंदर ही 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले, जिसमें फैंस ये पूछते दिख रहे हैं कि क्या फोटो फ्रांस की है?
दिनेश कार्तिक ने निकिता से अपनी पहली शादी 2007 में की थी। निकिता और दिनेश कार्तिक बचपने के दोस्त हैं। 2012 तक आईपीएल-5 के दौरान दिनेश कार्तिक और निकिता साथ थे। इसी बीच निकिता मुरली विजय से मिलीं, जिनका इंप्रेशन कार्तिक की वाइफ पर काफी अच्छा पड़ा। देखा जाए तो मुरली विजय कार्तिक की लाइफ में विलेन बनकर आए थे।
कार्तिक को जब निकिता और मुरली विजय के अफेयर का पता चला कि तो उन्होंने जल्दबाजी में उन्हें तलाक दे दिया।
बता दें कि दिनेश कार्तिक को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान चुना गया है। कोलकाता टीम ने जनवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 32 वर्षीय कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। रॉबिन उथप्पा भी कोलकाता टीम की कप्तानी की रेस में शामिल थे। उन्हें टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। कार्तिक घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2009-10 सीजन का खिताब जीता। कार्तिक ने पिछले साल आईपीएल में गुजरात लॉयंस की टीम के लिए खेला था। उन्होंने 361 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक ने 3 मार्च 2004 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 23 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 1000 रन बनाए हैं। 79 वनडे मैचों की 67 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 1496 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े। 16 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 14 पारियों में वह 199 रन बना चुके हैं। बात अगर 157 प्रथम श्रेणी मैचों की करें, तो कार्तिक ने उनमें 9214 रन बनाए। इस दौरान 27 शतक और 41 अर्धशतक भी जड़े।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।