
India vs West Indies 5th ODI HIGHLIGHTS: क्रिस गेल का तूफानी शतक, वेस्टइंडीज ने भारत को दी शिकस्त
India vs West Indies (IND vs WI) 5th ODI Vadodara Match Highlights Streaming Online at DD Sports: टीम इंडिया सीरीज में पहला मैच जमशेदपुर में हार गई थी। नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भी उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी। राजकोट में हुए तीसरे मैच में भारत को जीत मिली। चौथे मैच में भारत ने 325 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

कोरोनावायरस के कारण खेलों की सभी प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हैं। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान डीडी स्पोर्ट्स क्रिकेट फैंस के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सौजन्य से पुराने मैचों के हाईलाइट्स को दिखा रहा है। आज यानी 12 अप्रैल 2020 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2002 में खेली गई 7 वनडे की सीरीज के 5वें मैच की हाईलाइट्स दिखाई गईं। यह मुकाबला राजकोट में 18 नवंबर 2002 को खेला गया था।
India vs Australia 2nd Test HIGHLIGHTS: कोलकाता में क्या भारत बचा पाया था पारी की हार, जानिए यहां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली। सौरव गांगुली ने 53, वीरेंद्र सहवाग ने 52 और राहुल द्रविड़ ने 33 रन का योगदान दिया। युवराज सिंह ने 15, मोहम्मद कैफ ने 4 और संजय बांगर ने 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से पेड्रो कॉलिंस ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 46.5 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत से वह सीरीज में 3-2 से आगे हो गया। उसकी ओर से क्रिस गेल ने 107 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 101 और वॉवेल हिंड्स ने 61 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। भारत की ओर से हरभजन सिंह ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉवेल हिंड्स मैन ऑफ द मैच चुने गए।
Highlights
वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। उसने 291 रन के लक्ष्य को 46.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। क्रिस गेल ने 101 और वॉवेल हाइंड्स ने 80 रन बनाए। भारत के लिए हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल शतक लगाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 101 रन बनाए। हरभजन की गेंद पर राहुल द्रविड़ ने उनका कैच लिया।
मुरली कार्तिक ने रामनरेश सरवन को पवेलियन भेज दिया। सरवन 34 रन बनाकर आउट हुए।
वीरेंद्र सहवाग ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने वॉवेल हाइंड्स सौरव गांगुली के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद ही हरभजन सिंह ने मार्लोन सैमुएल्स को गांगुली के ही हाथों कैच करा दिया।
वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और वॉवेल हाइंड्स ने आक्रामक शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में ही 80 रनों की साझेदारी पूरी कर ली।
भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए। उसके लिए वीवीएस लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। सौरव गांगुली ने 53, वीरेंद्र सहवाग ने 52 और राहुल द्रविड़ ने 33 रन का योगदान दिया। युवराज सिंह ने 15, मोहम्मद कैफ ने 4 और संजय बांगर ने 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए पेड्रो कॉलिंस ने 3 विकेट लिए।
भारत को तीसरा झटका राहुल द्रविड़ के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर सैमुएल्स की गेंद पर आउट हो गए। उनकी जगह मोहम्मद कैफ क्रीज पर उतरे।
वीवीएस लक्ष्मण ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का 9वां अर्धशतक है। उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
सौरव गांगुली ने अर्धशतक लगाया। वे 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 55 गेंदों की पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए।
वीरेंद्र सहवाग अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 52 रन की पारी खेली। सौरव गांगुली के साथ पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।
सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने भारत को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 50 रन की साझेदारी की।
क्रिस गेल, वॉवेल हाइंड्स, मार्लोन सैमुएल्स, रामनरेश सरवन, शिवनारायण चंद्रपॉल, रिकार्डो पॉवेल, कार्ल हूपर (कप्तान), रिडले जैकब्स (विकेटकीपर), पेड्रो कॉलिंस, कोरे कोलीमोर, वैसवर्ट ड्रैंक्स।
सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, संजय बांगर, मुरली कार्तिक, जवागल श्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, हरभजन सिंह।
वेस्टइंडीज के कप्तान कार्ल हूपर ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।