India vs West Indies, Ind vs WI 3rd ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Live Cricket Score Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी वनडे बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीत हासिल की थी।भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार 2006 में सीरीज हारी थी। तब से अब तक दोनों के बीच 8 वनडे सीरीज हुईं हैं और सभी में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली , ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलन, कीमो पॉल, केमार रोच।
India vs West Indies 3rd ODI – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
Ind vs WI 3rd ODI Live Cricket Score Online – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
रोहित और विराट मिलकर यदि इस मैच में 27 रन और जोड़ लेते हैं तो वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1000 रन की साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन जाएंगे।
इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली मिलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दोनों अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 973 रन जोड़ चुके हैं।
मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जाहिर की है। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से लार्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण वहां अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है।
इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 4 विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा किसी भी गेंदबाज ने इतने विकेट नहीं लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी शीर्ष-5 में 3 भारतीय हैं।
श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में 71 रन का पारी खेली थी। वे पांचवें नंबर पर उतरे थे। इसके बावजूद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की थी। इस मैच में उनका क्रम बदलने की उम्मीद है।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 भारतीय हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 120 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। उनसे इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद है।
टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 120 रन बनाए हैं। इस सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 भारतीय हैं। मेजबान टीम के एविन लुईस और निकोलस पूरन ही इसमें जगह बना पाए हैं।
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच अब तक 129 वनडे खेले गए हैं। इसमें वेस्टइंडीज की टीम 62 मैच जीतने में सफल रही है। टीम इंडिया ने 61 में जीत हासिल की है। 2 मैच टाई रहे और 4 का नतीजा नहीं निकला। यह मैच जीतकर अपना स्कोर 50-50 करना चाहेगी।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में अब तक 8 सीरीज खेली हैं। इनमें से उसे 4 में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 साल से नहीं हारी। उसे इस मैदान पर पिछली हार 28 मई 2006 को मिली थी। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच यहां 6 मैच खेले गए। इनमें से 5 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। एक मैच बेनतीजा रहा था।
वेस्टइंडीज के शाई होप वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मेजबान टीम को यदि यह मैच जीतना है तो रोस्टन चेज और कप्तान जेसन होल्डर को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
एविन लुईस ने इस वनडे सीरीज में अब तक 2 मैच में 105 रन बना चुके हैं। वे वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में उन्होंने 65 रन की पारी खेली थी। टीम प्रबंधन उनसे इस मैच में भी अर्धशतक की उम्मीद करेगा।
कुलदीप यादव ने इस साल अब तक 9 वनडे खेले हैं। इनमें वे 9 विकेट ही ले पाए हैं। हालांकि, इससे पहले वे 44 वनडे में 86 विकेट ले चुके थे। उनका पिछली 20 पारियों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान वे 29 विकेट ही ले पाए हैं।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरे और आखिरी वनडे का सीधा प्रसारण सोनी टीवी नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इससे आधा घंटा पहले टॉस होगा।
टीम इंडिया को गेंदबाजी में दिक्कत नहीं हैं। भुवनेश्वर कुमार अच्छी लय में हैं। मोहम्मद शमी और खलील अहमद भी रफ्तार के साथ ही बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरे वनडे में कुलदीप यादव जरूर खर्चीले साबित हुए थे, लेकिन उन्होंने 2 विकेट निकाल लिए थे।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इनमें से भारतीय टीम 11 में जीत हासिल करने में सफल रही है। वेस्टइंडीज की टीम ने 8 सीरीज अपने नाम की हैं। वेस्टइंडीज घरेलू मैदान पर पिछले 13 साल से टीम इंडिया के खिलाफ कोई जीत सीरीज नहीं जीत पाया है।
कुलदीप यादव अब तक 53 वनडे में 96 विकेट ले चुके हैं। उनके पास मोहम्मद शमी के सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। शमी ने अपना 100वां विकेट 55वें वनडे में लिया था।
त्रिनिदाद में बारिश की संभावना है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो सकती है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली टीम फायदे में रह सकती है। इस मैदान पर पिछले 6 में से 5 वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग परेशानी बन रही है। तीन मैच की टी20 सीरीज में शिखर धवन 27 रन ही बना पाए। दूसरे वनडे में वे 2 रन पर ही आउट हो गए थे। ऋषभ पंत को भी जितने मौके मिले हैं, उन्हें वे पूरी तरह भुना नहीं पाए हैं।
तीन मैच की सीरीज का आखिरी वनडे त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच का प्रसारण शाम 7 बजे शुरू होगा। सीरीज का दूसरा वनडे भी इस मैदान पर खेला गया था।