India vs Sri Lanka 3rd ODI Team India Playing 11: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा वनडे रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav), इशान किशन (Ishan Kishan), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम में ओपनिंग में बदलाव हो सकता है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) की जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है। किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा था। पहले दो मैच में गिल को मौका मिला तीसरे में उन्हें खिलाया जा सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को खिलाया जा सकता है। श्रेयस अय्यर का पहले दोनों वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।
वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका
इसके अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को आजमाया जा सकता है। रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं सुंदर ने भी मिले मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में एक बदलाव हो सकता है। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका मिल सकता है। शमी का दोनों मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था, ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी की संभावना कम ही है।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।