India vs Sri Lanka 2nd ODI Team India Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा वनडे कोलकाता के ईडन गार्डंस में 12 जनवरी 2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से खेला जाना है। टॉस का समय दोपहर 01:00 बजे का है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में अब तक 32 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इसमें से 17 में पहले बल्लेबाजी, जबकि 11 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। दो मैच रद्द हो चुके हैं, जबकि एक का नतीजा नहीं निकल पाया।
टॉस (Toss) जीतने वाली टीम चुन सकती है बल्लेबाजी
साल 1996 विश्व कप में भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया मैच पूरा नहीं हुआ था और श्रीलंका (Sri Lanka) को विजेता घोषित कर दिया गया था। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। ईडन गार्डंस (Eden Gardens) की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। हालांकि, बाद के ओवर्स में स्पिनर्स जलवा बिखेर सकते हैं। ऐसे में कोलकाता में क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग (High Scoring) मैच देखने को मिल सकता है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 70 रन बनाकर आलोचकों को दिया करारा जवाब
इशान किशन (Ishan Kishan) को उनके हाल के फॉर्म के आधार पर बेंच पर बैठने को लेकर बहुत बहस हुई थी। हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस दुविधा को और बढ़ा दिया, क्योंकि उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 60 गेंद में 70 रन बनाए।
गेंदबाजी की बात करें तो उमरान मलिक (Umran Malik) ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर मैनेजमेंट पर उन पर दिखाए गए भरोसे का बदला चुका दिया। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) दूसरे वनडे में भी उसी एकादश को बरकरार रख सकती है, जिसने सीरीज में बढ़त दिलाई है।
दूसरे वनडे में भारत और श्रीलंका की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललेज/महेश थीक्षणा, चामिका करुणारत्ने, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका/लाहिरू कुमारा।