श्रीलंका के खिलाफ कोहली का बड़ा फैसला, इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तो वहीं जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। बतौर सलामी बल्लेबाज टीम की कमान शिखर धवन और केएल राहुल के हाथों में रहेगी।

भारत-श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 5 जनवरी को गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है। इसको लेकर दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करें।
रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तो वहीं जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। बतौर सलामी बल्लेबाज टीम की कमान शिखर धवन और केएल राहुल के हाथों में रहेगी। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन खिलाड़ियों के साथ भारत-श्रीलंका की टीम मैदान में उतर सकती हैं।
प्लेइंग इलेवन-
भारत- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव।
श्रीलंका – लसिथ मलिंगा (कप्तान) दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, वानिन्दु नारंगा, लाहिरु कुमारा।
Highlights
इस मैच में चहल और बुमराह, दोनों ही टी20 इंटरनैशनल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बोलर बन सकते हैं। फिलहाल चहल और रविचंद्रन अश्विन के नाम सर्वाधिक 52-52 विकेट हैं जबकि बुमराह के 51 विकेट हैं। रेकॉर्ड बनाने के लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की जरूरत है।
बुमराह के अलावा दिल्ली के ओपनर शिखर धवन भी करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में धवन को लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालना होगा।
फास्ट बोलिंग में बुमराह का साथ मुंबई के शार्दुल ठाकुर और दिल्ली के नवदीप सैनी देंगे। स्पिन बोलिंग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का एकसाथ खेलना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है।
श्रीलंका को अपनी अंतिम टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 0-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी क्योंकि उनके बैट्समैनों का प्रदर्शन लचर रहा था।
India vs Sri Lanka 1st T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरूआती मैच से पहले कहा, ‘हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिएं जो छठे या सातवें नंबर तक आपको मैच जिताने के लिए तैयार रहें। यह बल्लेबाजी लाइन अप में दो या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर होना नहीं है। आप इस तरह से आईसीसी टूर्नमेंट नहीं जीत सकते।’
भारत ने पिछला आईसीसी टूर्नमेंट 2013 में (चैंपियंस ट्रोफी) जीता था। टीम को कई बार प्रबल दावेदार माना जाता है जिसमें टीम या तो कप्तान या फिर उप कप्तान रोहित शर्मा पर निर्भर रहती है।
श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो अविष्का से आतिशी पारी की दरकार होगी। भारतीय गेंदबाजों को अविष्का के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी।
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में शिखर धवन टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं कप्तान कोहली भी टीम के लिए कुछ अहम रन जोड़ना चाहेंगे।
भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के खिलाड़ी कोशिश करेंगे कि जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करें।
टी-20 में पिछले कुछ समय से श्रीलंका का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। ऐसे में भारत के सामने लसिथ मलिंगा की टीम को खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दूबे ने अभी पिछले कुछ मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया है। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी। शिवम ने अपना जलवा बिखेरा है। देखना होगा कि आखिर वह इस मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए उस वक्त बड़ी खबर आई जब कोहली को अभ्यास सत्र में चोट लगी। हालांकि उम्मीद है कि वह इस मुकाबले से बाहर नहीं होंगे। वो अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम के लिए खतरनाक हो सकते हैं। उनके पास खास अनुभव है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर विराट एंड कंपनी कैसी रणनीति बनाती हैं।
जसप्रीत बुमराह चोट के बाद लंबे समय के अंतराल पर टीम इंडिया के साथ जुड़ रहे हैं। उन्हें अपनी लय को पाने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसकी ओर लसिथ मलिंगा ने भी इशारा किया था। उनकी रणनीति है कि बुमराह के खिलाफ आक्रामक हों।
संजू सैमसन को टीम में जगह तो मिली है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें अभी जगह बनाने का इंतजार है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पंत की जगह उके नाम को तरजीह दी जाती है या नहीं। इस मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम की कमान शिखर धवन और केएल राहुल के कंधों पर होगी।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाना है। इसको लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर में आखिर किसको मौका मिलता है। शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।