मिताली राज को पछाड़ एलीसे पैरी बनीं महिला वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज
मिताली लगातार 4 टी20 अर्धशतक बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। मिताली सिर्फ टी-20 में ही नहीं बल्कि वनडे में भी यह कारनामा कर चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम ही है।

आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज को पछाड़ ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलीसे पैरी नंबर-1 बल्लेबाज बन चुकी हैं। वहीं मिताली खिसककर तीसरे स्थान पर आ चुकी हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज जीती थी। इस सीरीज में मिताली ने 70, 20 और 4 रन की पारी खेली। इस श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के चलते मिताली को रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा।
वनडे में टॉप-10 महिला बल्लेबाज:
एलिसे पैरी (ऑस्ट्रेलिया) – 725 रेटिंग
मैग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 718 रेटिंग
मिताली राज (भारत) – 707 रेटिंग
एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) – 683 रेटिंग
एलेक्स ब्लैकवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 672 रेटिंग
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 668 रेटिंग
हरमनप्रीत कौर (भारत) – 660 रेटिंग
लीज़ेल ली (साउथ अफ्रीका) – 622 रेटिंग
नताली स्कीवर (इंग्लैंड) – 609 रेटिंग
सारा टेलर (इंग्लैंड) – 604 रेटिंगॉ
फिलहाल दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, जो 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच पॉचेफस्ट्रूम में, दूसरा मैच 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में, 18 फरवरी को तीसरा मैच जोहानसबर्ग में, 21 फरवरी को चौथा मैच सेंचुरियन में और पांचवां मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
तीसरे टी20 मैच में मिताली राज ने नाबाद 76 बनाकर लगातार 4 टी20 फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रही मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भी नाबाद 54 रनों की पारी खेली थी। लगातार 4 टी20 मैचों में मिताली राज ने 62, 73, 54 और 76 रनों की पारियां खेली हैं। वह लगातार 4 टी20 अर्धशतक बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। मिताली सिर्फ टी-20 में ही नहीं बल्कि वनडे में भी यह कारनामा कर चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम ही है।