भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को चार विकेट से हराकर सीरीज जीती
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने 26 रन तक ही सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (01), रिकी भुई (00) और पंड्या (13) के विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान मनीष पांडे के अर्धशतक के बाद शिवम दुबे की तूफानी पारी से भारत ए ने मौसम से प्रभावित तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ए को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। खराब मौसम के कारण मैच की शुरुआत में विलंब हुआ जिसके बाद इसे 30 ओवर का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हेनरिक क्लासेन (44), जेनमैन मालन (37) और मैथ्यू ब्रीट्ज्के (36) की उम्दा पारियों से टीम ने आठ विकेट पर 207 रन बनाए। भारत ए की ओर से कृणाल पंड्या ने 23 जबकि दीपक चाहर ने 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत ए ने कप्तान पांडे (81), इशान किशन (40) और दुबे (नाबाद 45) की पारियों की बदौलत 13 गेंद शेष रहते छह विकेट पर 208 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पांडे ने 59 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और तीन चौके मारे जबकि दुबे की 28 गेंद की पारी में तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने 26 रन तक ही सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (01), रिकी भुई (00) और पंड्या (13) के विकेट गंवा दिए थे।इशान किशन और पांडे ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर पारी को संभाला। इशान किशन के आउट होने से यह साझेदारी टूटी।पांडे ने एक छोर संभाले रखा और दुबे के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। पांडे 81 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।दुबे ने इसके बाद अक्षर पटेल (नाबाद 07) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से एनरिक नोरत्जे और जार्ज लिंडे ने 41 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले इस तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports 1 पर विजिट कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर रहेगी। वहीं, इस मैच की ताजा लाइव अपडेट के लिए आप jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
Highlights
मनीष पांडे 42 गेंदों में 60 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। भारत को जीत के लिए 70 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है।
ईशान किशन और मनीष पांडे ने 70 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि, किशन 41 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए।
23 गेंदों में 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मनीष पांडे को यहां बड़ी पारी खेलनी होगी। पांडे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पांडे ने अब तक दो छक्के और एक चौका लगाया है।
क्रुणाल पंड्या भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और जूनियर डाला की गेंद पर कैच आउट हो गए। 7 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद ईशान किशन और क्रुणाल पंड्या ने कुछ हद तक टीम को संभालने का काम किया। दोनों के बीच 18 गेंदों में 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5 रन पर ही ऋतुराज गायकवाड़ और रिकी भुई का विकेट गंवा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 208 रन बनाने होंगे। साउथ अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने सबसे अधिक 21 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
28 ओवर के बाद अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं। अंतिम के दो ओवर में टीम अधिक से अधिक रन बनाना चाहेगी। वहीं भारत की कोशिश उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकने की होगी।
3 ओवर का खेल शेष रह गया है। हेनरिक क्लासेन और जॉर्ज लिंडे अफ्रीकी टीम को 200 के पार पहुंचाना चाहेंगे। क्लासेन 3 छक्के और दो चौकों की मदद से 15 गेंद में 32 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
24वां ओवर लेकर क्रुणाल पंड्या आए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर क्लासेन ने कमाल का छक्का जड़कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 144 पर पहुंचा दिया है।
22 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। 8 ओवर में देखना होगा कि आखिर साउथ अफ्रीका कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है।
17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर अभी 104-3 है। वहीं, चहल ने अपने 2 ओवर में केवल 4 रन ही दिए हैं। उनकी गेंद बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रही है।
17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर अभी 104-3 है। वहीं, चहल ने अपने 2 ओवर में केवल 4 रन ही दिए हैं। उनकी गेंद बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रही है।
13 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। बावुमा और मेथ्यूज की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मालन अच्छी लय में दिख रहे हैं। वहीं, मैथ्यू को उनका साथ निभाना होगा। शिवम दूबे और चहल गेंदबाजी कर रहे हैं।
5वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है और हेंड्रिक्स आउट हो गए हैं। भारत की अच्छी शुरुआत।
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, मनीष पांडे , रिकी भुई, नितीश राणा, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर।
बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ और अब ये मैच 30-30 ओवर का होगा। इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
बाए हांथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद साउथ अफ्रीका टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। उनकी गेंद में स्विंग देखने को मिल रही है और बाउंसर भी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।
इंडिया ए के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर सभी की नजरें हैं। वो जिस तरह की लय में हैं उनसे एक बड़ी पारी की दरकार होगी। हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों से गिल का बल्ला खामोश रहा है।
इस सीरीज में अपनी परफार्मेंस के दम पर कई खिलाड़ी अपनी तकदीर बदल सकते हैं और टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका पा सकते हैं। ऐसे में ये सीरीज उनके लिए काफी अहम होने वाली है।
शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद अब साउथ अफ्रीका को हर हाल में ये मैच जीतना होगा। अगर आज भारत ये मैच जीत गया तो फिर सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो जाएगा।
पिछले मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी, खासकर चाहर ऐसी पिचों पर ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं जब गेंद स्विंग कर रही होती है। इस मुकाबले में उनसे ऐसी ही कुछ उम्मीद होगी।
इस सीरीज में इंडिया की कमान मनीष पांडे के हाथों में है। उन्होंने अभी तक जिस तरह की कप्तानी की है उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं। हालांकि उनके बल्ले से एक बड़ी पारी का अभी इंतजार है।
गीली आउटफील्ड होने के कारण अभी टॉस नहीं हो सका है। खबरों की मानें तो थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना है। पिछला मैच भी बारिश के चलते प्रभावित हुआ था।
5 मैचों की इस अनाधिकारिक वनडे सीरीज में इंडिया ए की टीम 2-0 से आगे है। आज का मैच अगर इंडिया जीतती है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। देखना होगा कि आखिर दोनों किस रणनीति से उतरती हैं।