मनीष पांडे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ए के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए।

भारतीय ए टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। 208 रनों का पीछा करने उतरी भारती खिलाड़ियों ने 27.5 ओवर में यह टारगेट अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से कप्तान मनीष पांडे ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5 रन पर ही ऋतुराज गायकवाड़ और रिकी भुई का विकेट गंवा दिया। इसके बाद क्रुणाल पंड्या भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और जूनियर डाला की गेंद पर कैच आउट हो गए। क्रुणाल सिर्फ 13 रन ही बना पाए। ईशान किशन और मनीष पांडे ने 70 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि, किशन 41 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ए के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 208 रन बनाने थे, जो टीम ने बना लिए। साउथ अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने सबसे अधिक 21 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
Highlights
भारत को जीत के लिए 70 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है। मनीष पांडे एक छोर से लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं।
भारत को जीत के लिए 89 गेंदों में 110 रनों की जरूरत है। नीतीश राणा और मनीष पांडे पिच पर मौजूद हैं। पांडे 31 गेंदों में 41 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ईशान किशन और मनीष पांडे के बीच चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
क्रुणाल पंड्या जूनियर डाला की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत को 27 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। भारत को 23 ओवर में 177 रनों की जरूरत।
पिछले मैच के हीरो रहे ईशान किशन से आज भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। किशन फिलहाल पंड्या के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भारतीय पारी का आगाज करने आए। ऋतुराज महज एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रिकी भुई भी अपना खाता नहीं खेल सकें।
भारतीय ए टीम के सामने साउथ अफ्रीका ए ने जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बना सकी।
दीपक चहर ने क्लासेन का विकेट लेकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। क्लासेन 21 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। 28 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं।
हेनरिक क्लासेन और जॉर्ज लिंडे के बीच 22 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
25वें ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। लिंडे और क्लासेन दोनों ही आतिशी पारी खेल रहे हैं।
तीसरा विकेट गिरने के बाद बावुमा और जोंडो के बीच अब कमाल की साझेदारी पनप रही है। 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 121 रन पर पहुंच गया है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ए की टीम ने 3 विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। बावुमा और जोंडो की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
अच्छी लय में दिख रहे मालन के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है और वो 37 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या का शिकार बन गए हैं।
अच्छी लय में दिख रहे मालन के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है और वो 37 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या का शिकार बन गए हैं।
युजवेंद्र चहल धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है लेकिन बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। 8 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम ने एक विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीका ए की टीम ने 22 रन बना लिए हैं। हेंड्रिक्स और मालन की जोड़ी मैदान में है।
जानमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (सी), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), जॉर्ज लिंडे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर लाला, एन्रीच नॉर्टे, लुथो सिपामला