ईशान किशन की दमदार बल्लेबाजी, भारत ने दो विकेट से जीता मैच
साउथ अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने 19 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से जीत के हीरो ईशान किशन रहे। ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में 55 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। बारिश के कारण मैच 21-21 ओवर का किया गया। साउथ अफ्रीका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने 19 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
वहीं पहले मैच में अक्षर पटेल और शिवम दुबे की बल्लेबाजी और चहल की फिरकी के चलते भारत ए ने 69 रनों से जीत हासिल की थी।इस मैच में टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, बारिश के चलते ये मैच 21 ओवर का हुआ जिसमें, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 1 पर देख सकते हैं। जबकि इस मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की ताजा अपडेट के लिए आप cricbuzz और jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
Highlights
अंतिम के ओवरों में क्रुणाल पंड्या और अक्षर पटेल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की वजह से भारतीय ए टीम 2 विकेट से मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही।
कप्तान मनीष पांडे ने ईशान किशन के साथ मिलकर ताबड़तोड़ 58 रनों की साझेदारी की। पांडे टीम को 100 के पार पहुंचाने के बाद 13 के स्कोर पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
अनमोल प्रीत सिंह और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और अनमोलप्रीत सिंह ने टीम को संभालने का काम किया। 5 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं।
163 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बारिश के चलते ये मैच 21 ओवर का ही हो सका और इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर बाबुमा के 40 रनों और लिंडे की तूफानी पारी के चलते इंडिया ए को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।
युजवेंद्र चहल की गेंद पर टेम्बा बावुमा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गए। अफ्रीका ने 75 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया।
63 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका जोडो के रूप में लगा है। अक्षर पटेल की कमाल गेंद पर वो बोल्ड हो गए हैं। साउथ अफ्रीका को एक साझेदारी की जरूरत है।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टेम्बा बावुमा और खाया ज़ोंडो ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 25 गेंदों में 29 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
बारिश के कारण मैच 21-21 ओवर का कर दिया गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ए को गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। अफ्रीका 5 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, मनीष पांडे, ईशान किशन , क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।
इस मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर साउथ अफ्रीका ए किस तरह से बल्लेबाजी करती है।
इंडिया ए के कई खिलाड़ियों की किस्मत इस सीरीज के बाद बदल सकती है। अगर उन्होंने इस मुकाबले में अपना जलवा बिखेरा तो फिर वो देश के लिए खेल सकते हैं। ऐसे में उनके पास एक सुनहरा मौका है।
बारिश के चलते आउटफील्ड होने के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है। ऐसे में ये मैच अब छोटा हो सकता है। मैच छोटा होने के साथ ही रोमांचक भी होगा।
इस मैच की ताजा लाइव अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें। अभी टॉस थोड़ी देर में हो सकता है। बारिश के चलते आउटफील्ड गीली हो गई है।
पिछले मैच में 5 विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल की फिरकी का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी वो अपनी गेंदबाजी का जलवा बिकेर सकते हैं।
अगर इस मैच में साउथ अफ्रीका ए को जीत दर्ज करनी है तो उसे अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने की जरूरत है। उसे भारतीय ए टीम के बल्लेबाजों के सामने खास रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी।
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाला ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मैच में इंडिया ए जहां अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो वहीं साउथ अफ्रीका ए को अपने पहली जीत की तलाश होगी।
इस मैच का टॉस अभी नहीं हो सका है। गीली आउटफील्ड के चलते अभी मैदान गीला है जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है। उम्मीद है कि थोड़ी देर में मैच का टॉस हो सके।