India vs South Africa 1st Test : भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में घूमा साउथ अफ्रीका, 203 रनों से जीता पहला टेस्ट
मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 5 तो जडेजा ने 4 विकेट झटके। वहीं, अश्विन ने 350 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

मोहम्मद शमी और जडेजा द्वारा झटके गए नौ विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम शमी (35 रन पर पांच विकेट) और जडेजा (87 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 63.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने भी 44 रन देकर एक विकेट चटकाया। शमी ने करियर में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीका की हार का अंतर और बड़ा होता लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सेनुरान मुथुस्वामी (108 गेंद में नाबाद 49) और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेन पीट (107 गेंद में 56 रन) ने नौवें विकेट के लिए 91 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके भारत के जीत के इंतजार को बढ़ाया। मुथुस्वामी और पीट की इस साझेदारी से पहले भारत में दक्षिण अफ्रीका की ओर से नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड फेनी डिविलियर्स और एलेन डोनाल्ड के नाम दर्ज था जिन्होंने 60 रन जोड़े थे।
साथ ही पीट द्वारा बटोरे रन भारत में चौथी पारी में आठवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर भी है। इससे पहले का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था जिन्होंने अक्टूबर 2003 में अहमदाबाद में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए थे। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और उसने तीन मैचों में तीन जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पर कुल 160 अंक के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका का चैंपियनशिप का यह पहला मैच था।
Highlights
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 203 रनों से जीत दर्ज की है। मोहम्मद शमी ने 5 तो जडेजा ने 4 विकेट झटके हैं।
पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत से टीम इंडिया केवल एक विकेट दूर है। शमी और जडेजा दोनों ने 4-4 विकेट अभी तक हासिल किए हैं।
पीट निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 150 के पार चला गया है।
पांचवे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है और इसमें भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका का स्कोर अभी 117-8 है। भारत को इस मैच में जीत के लिए 2 विकेटों की जरूरत है।
8 विकेट खोने के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। भारत इस पहले टेस्ट मैच में जीत से केवल 2 विकेट दूर है।
70 के स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा है और जडेजा ने एक ही ओवर में ये दूसरा विकेट लिया है।
70 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को छठां झटका लगा है और जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच लपककर अच्छी लय में दिख रहे माक्रम को आउट कर दिया है।
60 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को शमी ने 5वां झटका दिया है और क्विंटन डिकॉक बिना खाता खोले ही शमी का शिकार हो गए हैं।
मारक्रम और डुप्लेसी के बीच अब कमाल की साझेदारी पनप रही है। साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 48 पर पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश विकेट निकालने की होगी।
आज दिन की शुरुआत साउथ अफ्रीका की अच्छी नहीं रही है और उसे दो झटके लगे हैं लेकिन मारक्रम एक छोर पर टिके हैं और उन्होंने अश्विन को कमाल का छक्का जड़ दिया है।
अश्विन ने ब्रूयेन को बोल्ड करते ही 350 विकेट पूरे कर लिए हैं और मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।
पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका को जहां जीत के लिए 376 रन चाहिए तो वहीं इंडिया को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है।
इस मुकाबले में एक विकेट झटकत ही रविचंद्रन अश्विन 350 विकेट सबसे तेज लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। ऐसे में उनके लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है।