India vs Pakistan, World Cup 2019: वसीम अकरम ने दिया पाक को जीत का मंत्र, बताया- टीम इंडिया की इस कमोजरी का उठाना चाहिए फायदा
Ind vs Pak, India vs Pakistan World Cup 2019 Match Date, Timings, Squad, Players List, , Venue: अकरम ने कहा कि कहा कि मोहम्मद आमिर की टीम में मौजूदगी काफी सकारात्मक चीज है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये थे।

Ind vs Pak, India vs Pakistan World Cup 2019 Match Date, Timings, Squad, Players List, , Venue: पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि विश्व कप के मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो पाकिस्तान के गेंदबाजों को भारत के कमजोर मध्यक्रम का फायदा उठाना चाहिए। कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे अकरम को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा।
अकरम ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत का शीर्ष क्रम मजबूत है। इसमें सिर्फ विराट (कोहली) ही नहीं बल्कि रोहित (शर्मा) भी है। लेकिन मुझे लगता है कि मध्यक्रम इतना मजबूत नहीं है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर की टीम में मौजूदगी काफी सकारात्मक चीज है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने आमिर को टीम से बाहर ही क्यों किया।
उनकी मौजूदगी ही काफी अहम है, भले ही वह अपने शीर्ष पर नहीं हो। वह अब सीनियर गेंदबाज है और मेरा मानना है कि युवाओं का मार्गदर्शन करना उसका काम है। ’’ उन्हें बाबर आजम में भी काफी भरोसा है लेकिन वह विराट कोहली के साथ उसकी तुलना नहीं करना चाहते। अकरम ने कहा, ‘‘बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज है और उसकी निरंतरता देखना अच्छा है। उसकी तुलना विराट से नहीं की जानी चाहिए। ’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।