India vs Pakistan Football, Saff Championship 2018 Semi-Final: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हरा फाइनल में किया प्रवेश
India vs Pakistan Football Match Score Streaming Online, Saff Championship 2018 Semi-Final Streaming, Ind vs Pak Football Match Score Streaming: बारिश के कारण मैदान गीला था, जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गेंद पर नियंत्रण बनाने में परेशानी हुई।

India vs Pakistan Football Match Score Streaming Online, Saff Championship 2018 Semi-Final Streaming, Ind vs Pak Football Match Score Streaming: भारतीय फुटबॉल टीम ने बुधवार (12 सिंतबर) को सैफ कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बंगबंधु स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन भारत के लिए मनवीर सिंह ने दो और सुमित पस्सी ने एक गोल दागा। पाकिस्तान के लिए मैच का एकमात्र गोल मुहम्मद अली ने किया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन गोल करने के अधिक मौके पाकिस्तान को मिले। हालांकि, वह इन मौकों को भुना नहीं पाया।
बारिश के कारण मैदान गीला था, जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गेंद पर नियंत्रण बनाने में परेशानी हुई। भारत के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही और 48वें मिनट में मनवीर सिंह ने छह गज के बॉक्स के अंदर से गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
पहला गोल दागने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा। मनवीर ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और 69वें मिनट में बॉक्स के दाईं ओर से गोल करके भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।
सुमित पस्सी ने 84वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल दागा। मैच के अंतिम क्षणों में पाकिस्तान के लिए मुहम्मद अली (88वें मिनट) ने गोल किया। फाइनल में भारत का मुकाबला शनिवार को मालदीव से होगा। बुधवार को हुए एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव ने नेपाल को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
भारत ने मैच में पाकिस्तान को 3-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है।
मैच में भारत बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने 3-1 से मुकाबले में लीड बना रखी है।
भारत इस मैच में 1-0 से आगे है। पाकिस्तान के लिए यहां से जल्द मुकाबले में बराबरी करना जरूरी है।
हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। भारतीय टीम ने इस दौरान कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन भुना नहीं सकी। भारत 0, पाकिस्तान 0
पाकिस्तान की टीम को फ्री किक मिला, जिसे वह भुना नहीं सका। भारतीय गोलकीपर का शानदार रक्षण। भारत 0, पाकिस्तान 0
भारतीय टीम ने पिछले 5 मिनट में कुछ बेहतरीन चांस जरूर बनाए, लेकिन गोल नहीं दाग सकी। दोनों टीमें ड्रिंक्स ब्रेक तक कोई भी गोल नहीं कर सकी है। भारत 0, पाकिस्तान 0
दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हो चुका है। फिलहाल कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के सहायक कोच शानमुगम वेंकटेश का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सभी मैच मूल रूप से एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई हैं। देखना होगा टीम इंडिया इस लड़ाई में कैसा खेल दिखाती है। भारत 0, पाकिस्तान 0