India vs New Zealand 3rd ODI Team India Playing 11: टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। उसकी निगाहें लगातार दूसरी वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश करने पर होगी। इससे पहले टीम ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था। पहला और दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर टीम इंडिया कब्जा जमा चुकी है, ऐसे में प्लेइंग 11 में भी बदलाव होने की पूरी गुंजाइश है।
इंदौर में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव देखने को मिल सकता है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आराम दिया जा सकता है। शाहबाज अहमद (Shabaz Ahmed) और उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका मिल सकता है।
पढ़ें भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे जुड़े अपडेट्स
मोहम्मद शमी को दिया जा सकता आराम
पिछले मैच में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि दोनों लंबा स्पेल करना चाहते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रहते हुए उन्हें बॉलिंग अटैक से हटा लिया गया था। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।
शाहबाज अहमद को मिलेगा मौका
वहीं टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज दोनों खेले थे, ऐसे में उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को मौका मिल सकता है। शाहबाज को टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया था। उनके पास 3 वनडे मैच का अनुभव है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद/हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।