भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 29 फरवरी से शुरू हो गया।केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। उसने इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया। उसने एजाज पटेल की जगह इस मैच में नील वैगनर को उतारा।
पहले मैच में विराट सेना को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में एक ओर जहां कीवी टीम की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर वनडे सीरीज के बाद इस सीरीज पर भी कब्जा जमाने की होगी। तो वहीं भारत कोशिश करेगा कि वह इस मुकाबले में वापसी करे।
पहले मैच में भारत की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही थी। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के बल्लेबाज 200 के आंकड़े को छू नहीं सकी थी। भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सवाल उठे थे। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत की प्लेइंग इलेवनः पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत , रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनः टॉम लॉथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टिम साउदी, काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पुजारा और रहाणे शानदार लय में दिख रहे हैं।
विराट कोहली का बल्ला इस मुकाबले में भी खामोश दिख रहा है और महज 3 रन बनाकर वह आउट हो गए हैं। पुजारा-रहाणे को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी।
न्यूजीलैंड के साथ होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाजी क्रम में भारत को बड़े बदलाव करने होंगे।
पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से निराश किया था। इस मुकाबले में उनसे धारदार गेंदबाजी की दरकार होगी। इस गेंदबाज का रोल अहम होने वाला है।
इशांत शर्मा चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच में पंत या साहा आखिर किसे मौका मिलेगा। इस सवाल पर शास्त्री ने इशारा किया कि पंत आखिरी में आकर तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं और तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा खेल सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच में भी साहा की जगह पंत को ही शामिल किया जा सकता है।
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा अश्विन और जडेजा को लेकर है कि आखिर दोनों में से किसे टीम में मौका मिलेगा। अश्विन का बल्ले से प्रदर्शन खराब रहा था। ऐसे में जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
पहले मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन सवालों के घेरे में था। उनकी चोट की खबर भी सामने आई थी। लेकिन, कोच शास्त्री ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं। शॉ ही बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे।
पहले टेस्ट मैच के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन पर कई सवाल उठे थे। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत को पहले मैच में 10 विकेट से हार का भी सामना करना पड़ा था।