IND vs NZ 2nd T20 Report Card: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 111 रन जड़ दिए। इसके बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ले लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 65 रन से मैच जीत लिया। 192 रन के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 126 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी (Tim Southee) ने हैट्रिक लिया। वहीं केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की।
सूर्यकुमार यादव का शतक
सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 11 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा। उ्न्होंने अपने करियर का पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था।
दीपक हुड्डा ने लिए 4 विकेट
बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके। वह गोल्डन डक पर आउट हुए। गेंद से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। 19वें ओवर में दूसरी गेंद पर उन्होंने ईश सोढ़ी को आउट किया अगली गेंद पर टिम साउदी आउट हुए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एडम मिल्ने आउट हो गए। एक गेंद पहले आउट हुए होते तो हैट्रिक हो जाती। इससे पहले 13वें ओवर में डारेल मिचेल को उन्होंने आउट किया था।
टिम साउदी ने लिया हैट्रिक
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ले लिया। उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट किया। इसके बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा और पांचवीं गेंद पर वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए। साउदी की टी20 क्रिकेट में दूसरा हैट्रिक थी। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग इससे पहले यह करनामा कर चुके हैं।
केन के अर्धशतक ने कीवियों को दिया पेन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। केवल 4 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा,लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 गेंदों पर 61 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को उनका विकेट मिला। बता दें कि केन उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनके स्ट्राइक रेट पर पिछले कुछ समय से सवाल उठे हैं।