भारत और इंग्लैंड सीरीज का बदल गया शेड्यूल, BCCI ने एक टेस्ट को घटाकर बढ़ाए दो टी20 मैच
आईपीएल 2020 के यूएई में सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई के पास एक बैकअप वेन्यू तैयार हो गया है। बोर्ड यहां सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2021 का आयोजन भी कर सकता है। गांगुली ने कहा, ‘‘अगला आईपीएल पांच महीने दूर है और हम इसे भारत में लाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं।’’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है। टीम इंडिया अब उसके खिलाफ 5 की जगह 4 टेस्ट मैच ही खेलेगी। एक टेस्ट को घटाकर दो टी20 मैच को बढ़ाया गया है। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी। कोरोना महामारी के कारण इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। अब अगले साल आईपीएल से पहले बोर्ड इसे खत्म करना चाहता है।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बात करते हुए फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज के कार्यक्रम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी20 के लिये भारत का दौरा कर रहा है, द्विपक्षीय श्रृंखला कराना काफी आसान है क्योंकि इसमें लोगों की संख्या कम होती है। जब इसमें आठ टीमें, नौ टीमें, 10 टीमें होती हैं तो यह और अधिक मुश्किल हो जाता है। हमें परिस्थितियों का आकलन करते रहना होगा क्योंकि काफी लोग कोरोना के दूसरी ‘वेव’ की बात कर रहे हैं। ’’
गांगुली ने कहा, ‘‘हम दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ते हुए देख रहे हैं। इसलिए हमें इन सब चीजों पर ध्यान रखना है। बोर्ड की नजर इस पर है।’’सीमित ओवर की सीरीज में पहले तीन टी20 और तीन वनडे शामिल थे। इसका आयोजन इस साल सितंबर में किया जाना था, लेकिन इसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। संशोधित कार्यक्रम में टी20 मैचों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है।
आईपीएल 2020 के यूएई में सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई के पास एक बैकअप वेन्यू तैयार हो गया है। बोर्ड यहां सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2021 का आयोजन भी कर सकता है। गांगुली ने कहा, ‘‘अगला आईपीएल पांच महीने दूर है और हम इसे भारत में लाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं। मैं हमेशा लोगों को बताता हूं कि उन्हें यह देखने की जरूरत है कि भारत के लिए आईपीएल का क्या मतलब है। हम भारत में घरेलू क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहे हैं।’’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।