India vs England: केएल राहुल ने किया खुलासा, शतक जड़ने के बाद क्यों कान में डालते हैं अंगुली?
विराट कोहली ने एक बार टेस्ट शतक जड़ने के बाद अपने आलोचकों को इशारों-इशारों में कहा था कि वह नहीं उनका बल्ला जवाब देगा और शुक्रवार को उनके साथी केएल राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाया।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया। शतक लगाने के बाद उन्होंने दोनों कानों में अंगुली डाल ली। राहुल ने पारी समाप्त होने के बाद इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि यह किसी के अपमान के लिए नहीं किया गया है। यह सिर्फ शोर बंद करने के लिए किया था। राहुल ने 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली ने एक बार टेस्ट शतक जड़ने के बाद अपने आलोचकों को इशारों-इशारों में कहा था कि वह नहीं उनका बल्ला जवाब देगा और शुक्रवार को उनके साथी केएल राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ने के बाद कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाया। राहुल टी20 सीरीज की चार पारियों में फेल रहे थे। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 62 रन बनाए थे। अब शानदार शतक लगाया। राहुल ने शतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ला किया और फिर अपने कान बंद करके इशारा किया कि उन्होंने टी20 सीरीज में असफलता के बाद आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दिया था।
राहुल ने भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘यह (जश्न मनाने का तरीका) केवल शोर बंद करने के लिये था, किसी के अनादर करने के लिये नहीं था। ऐसे लोग होते हैं जो आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन आपको उनकी उपेक्षा करनी होती है। इसलिए यह केवल एक संदेश था कि अब शोर मचाना बंद कर दो। टी20 सीरीज के बाद मैं निराश था लेकिन खेल ऐसे ही आगे बढ़ता है। कुछ अच्छे शॉट से दबाव कम हुआ। वास्तव में खुश हूं कि मैं विराट और ऋषभ पंत के साथ साझेदारियां निभाने में सफल रहा।’’
राहुल की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए। राहुल और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। राहुल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत ने 77 और विराट कोहली ने 66 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद पर 35 रन बनाए। उन्होंने 4 छक्के लगाए।