बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मिला मौका, ये है प्लेइंग-11
भारतीय टीम सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीतकर 2-1 से आगे है। उसे पहले मुकाबले में हार मिली थी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करके के लक्ष्य के साथ उतरेगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीतकर 2-1 से आगे है। उसे पहले मुकाबले में हार मिली थी।
भारत एक बार फिर स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ कोई रहम नहीं दिखाते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करके के लक्ष्य के साथ उतरेगा। भारतीय टीम अंतिम मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।
India vs England 4th Test Live Cricket Score: जानिए लाइव अपडेट्स
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम इस मैच में डॉम बेस और डैन लॉरेंस के साथ उतरी है। बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच (16 विकेट) ने प्रभावित किया है, लेकिन उनकी अपनी सीमाएं हैं। बेस ने चेन्नई में पहले टेस्ट में प्रभावित किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर को बाहर कर दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, डैन लॉरेंस, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Highlights
यह मैच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम बाहर हो गई। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट हारती है, तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही यह सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।
तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह निजी कारण से टेस्ट और टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही शादी कर सकते हैं। उसी की तैयारी के लिए छुट्टी ली है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज या उमेश को मौका मिल सकता है। यह देखने वाली बात होगी कि ओपनर के तौर पर कुछ खास नहीं कर सके शुभमन गिल को मौका दिया जाता है या नहीं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह मैच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम बाहर हो गई। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट हारती है, तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही यह सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।
4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। यह मैच डे-नाइट टेस्ट की तरह ही लाल मिट्टी की टर्निंग पिच पर खेला जा सकता है। वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।