India vs England (IND vs ENG) 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का तीसरा और अंतिम सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा। इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए। बाद में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपने विकेट नहीं खोए।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ और पूरी टीम 65.4 ओवर में 183 रन पर पवेलियन लौट गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों 9-9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 20.4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर भी 2 विकेट लेने में सफल रहे।
जो रूट इंग्लैंड के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 64 रन बनाए। सैम करन 27 रन बनाकर नाबाद रहे। जैक क्राउले ने भी 27 रन का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो 29 और डॉमिनिक सिबले 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी रही। जसप्रीत बुमराह ने पारी की पांचवीं ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पवेलियन भेज दिया। रोरी बर्न्स बिना खाता खोले LBW भी हुए। उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेंज किया था, लेकिन इंग्लैंड को DRS भी गंवाना पड़ा।
India vs England 1st Test Live Cricket Score: यहां देखिए पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
एक ओवर में एक से ज्यादा विकेट लेना शार्दुल ठाकुर की आदत बनती जा रही है। सिराज का दिन उतना अच्छा नहीं गया, लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर जैक क्राउले को पवेलियन की राह दिखाई। उस समय क्राउले और सिबले एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे। जो रूट ने प्रतिबद्धता तो दिखाई लेकिन जॉनी बेयरेस्टो के अलावा कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।
जसप्रीत बुमराह ने फिर दिखाया कि वह तीनों फॉर्मेट्स में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। एक ख़राब मैच से उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता। मोहम्मद शमी दिखाया कि क्यों उन्हें विकेट टेकर कहा जाता है। वह जरूरत के समय हमेशा टीम को विकेट दिलाते हैं। शमी ने गुच्छों में भारत को विकेट दिलाए। शार्दुल ठाकुर ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की। लाइन और लेंथ की निरंतरता को बरकरार रखा, लगातार एक जगह गेंदबाजी की और विकेट के लिए गेंदबाजी की। उन्हें एक ही ओवर में दो विकेट का इनाम मिला।
पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। अंतिम सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा। इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए। इसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपना विकेट नहीं खोया। इस तरह मैच पर अभी भारत की पकड़ अधिक मजबूत हो गई है। भारत के चारों तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।
इंग्लैंड की पहली पारी में 183 रन के जवाब में भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 9 और केएल राहुल ने 8 रन बनाए हैं। इंग्लैंड अब तक तीन गेंदबाजों (जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑली रॉबिन्सन) को आजमा चुका है, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है।
इंग्लैंड की पहली पारी में 183 रन के जवाब में भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 9 और केएल राहुल ने 8 रन बनाए हैं। इंग्लैंड अब तक तीन गेंदबाजों (जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑली रॉबिन्सन) को आजमा चुका है, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है।
इस मैच के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो गई। टीम इंडिया का नॉटिंघम में रिकॉर्ड का काफी अच्छा है। उसने इस मैदान पर अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उसे 2 में जीत मिली है, जबकि 2 में हार झेलनी पड़ी है। तीन टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। टीम इंडिया इस मैदान पर साल 2011 से नहीं हारी है।
इंग्लैंड ने 2 ओवर में 3 विकेट गंवाए। 61 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 167 रन था। सैम करन ने 13 रन बनाए थे। जेम्स एंडरसन ने खाता नहीं खोला था। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने 59वें ओवर की पहली गेंद पर जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। रूट की जगह आए ऑली रॉबिन्सन चौथी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अगले ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ड ब्रॉड को पवेलियन भेज दिया। ब्रॉड भी 4 रन ही बना पाए।
भारत को छठी सफलता 56वें ओवर में मिली। जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह का इस मैच में यह दूसरा विकेट है। उनकी इस गेंद को बटलर समझ नहीं पाए। बुमराह लगातार गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रख रहे थे। उनकी यह गेंद बाहर नहीं निकलकर सीधी हो गई। बटलर ने कवर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का मामूली किनारा लेती हुई गेंद पंत के दस्तानों में पहुंच गई। बटलर की जगह सैम करन क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर कप्तान जो रूट हैं।
इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी है। इंग्लैंड को पांचवां झटका चायकाल के तुरंत बाद लगा। चायकाल के बाद शमी अपने ओवर की बाकी चार गेंदें फेंकने के लिए आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर डेनियल लॉरेंस का विकेट लिया। शमी की यह गेंद लेग स्टम्प पर लाइन की हुई गुड लेंथ थी। गेंद को अच्छी उछाल मिली। लॉरेंस ग्लांस करने को मजबूर हुए, लेकिन गेंद ग्लव्स से लगकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई।
भारत ने चायकाल से पहले इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। मोहम्मद शमी ने 51वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट लिया। शमी की यह बॉल ऑफ स्टंप की ओर आती गुड लेंथ थी। यह गेंद बेयरस्टो के पैड पर लगी। पगबाधा की तेज अपील हुई। अंपायर ने नकार दिया। भारत ने रिव्यू लिया और यह सफल रहा। गेंद स्टम्प पर लग रही थी। भारत को विकेट मिला और इसके साथ ही अंपायर ने चायकाल का ऐलान कर दिया ।
41वें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने चौका जड़ा। रविंद्र जडेजा की ऑफ स्टंप से बाहर अंदर आती यह लेंथ गेंद थी। इसके लिए बेयरस्टो ने जगह बनाई और पॉइंट की दिशा में कट कर दिया। गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई। इसके साथ ही इंग्लैंड का शतक पूरा हो गया।
लंच के बाद तीसरे ओवर में भारत को तीसरी सफलता मिली। मोहम्मद शमी ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर डॉमिनिक सिबले का विकेट लिया। शमी ने शफल किया हल्का सा ऑफ स्टंप पर, गेंद डाल दी मिडिल स्टंप पर, सिबले फ्लिक करने पर मजबूर हो गए। शॉर्ट मिडविकेट पर केएल राहुल खड़े थे। उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। भारत को ऐसे समय विकेट मिला है, जब उसके इसकी बहुत जरूरत थी।
पहले दिन लंच तक का खेल हो चुका है। इंग्लैंड ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 61 रन बनाए हैं। जो रूट 12 और डोमिनिक सिबले 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सारी जिम्मेदारी अब कप्तान जो रूट और टिक कर खेल रहें डॉम सिबले पर होगी। दूसरी ओर भारतीय टीम जल्दी से जल्दी विकेट चटकाकर दूसरा सत्र भी अपने नाम करना चाहेगी।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया। रिव्यू सफल रहा और इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। इस बार बल्ले का किनारा लगा था। कोहली खुशी से उछलने लगे। जैक क्राउले की जगह जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने सिराज के अगले ओवर यानी 23वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर चौके जड़े।
मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैक क्राउले का विकेट झटका। क्राउले सिराज की अंदर आती गुड लेंथ गेंद की स्विंग करने से चूक गए। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए पैड पर लगी और विकेटकीपर के पास गई। ऋषभ पंत और सिराज ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
पहले टेस्ट में भारत इसलिए बाजी मार सकता है, क्योंकि वह इस मैच में भारत दो जेनुइन स्विंग फास्ट मीडियम बॉलर्स से साथ उतरा है। शुरुआत के लिए बुमराह अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने ऐसा दिखाया भी। उम्मीद है कि आज के 80 ओवर के खेल में हम इंग्लैंड को 240 के भीतर आलआउट कर देंगे। भारत को दूसरी पारी में बैटिंग करनी है, लेकिन तीसरी पारी में जडेजा कहर बरपा सकते हैं। सिराज की अंदर आती गेंदे अंग्रेजों को परेशान करेंगी। शार्दुल बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। भारत के पास पहला मैच जीतने का गोल्डन चांस है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बुमराह ने पहली चार गेंद बाहर की ओर फेंकी। पांचवीं गेंद ऑफ स्टम्प से हवा में अंदर की ओर आई। उसे रोकने में रोरी बर्न्स गच्चा खा गए। बुमराह और पंत समेत पूरी टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने अंगुली उठा दी। बर्न्स ने डीआरएस लिया, लेकिव वह बेकार हो गया। बर्न्स को पवेलियन लौटना पड़ा।
रोरी बर्न्स और डॉम सिबली ने इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से पहला ओवर लेकर आए। बुमराह ने पांचवीं गेंद पर ही भारत को पहली सफलता दिला दी।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोम सिबले, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।