India vs Bangladesh ODI Live Streaming, Live Telecast : न्यूजीलैंड दौरे (India Tour of New Zealand) के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश दौरे (India Tour of Bangladesh) दौरे पर गई है। दोनों टीमों के बीच रविवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharama), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) समेत दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी। न्यूजीलैंड और भारत (IND vs NZ) के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर उपलब्ध था, लेकिन भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज टीवी पर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में सीरीज की लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी जान लिजिए।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज शेड्यूल (IND vs BAN 2022 ODI series Schedule)
- 4 दिसंबर को पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- 7 दिसंबर को दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- 10 दिसंबर को तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज टीवी पर कहां देख पाएंगे ? (IND vs BAN 2022 telecast channel list in India)
सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के मैचों के प्रसारण और लाइव स्ट्रीम के अधिकार खरीदे हैं। सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर मैचों का प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका प्रसारण होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे ? (IND vs BAN 2022 Streaming in India)
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV वेबसाइट और एप्लिकेशन पर सभी भाषाओं में उपलब्ध होगी। मैच लाइव देखने के लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।