India vs Bangladesh 1st Test Live Streaming, Live Telecast: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार बुधवार 14 दिसंबर 2022 से चट्टोग्राम में शुरू होगा। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज गंवाने के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद भारत को 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, अब फॉर्मेट बदल चुका है। बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 22 साल से भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाया है। टीम इंडिया (Team India) की कोशिश इस रिकॉर्ड (Record) को बरकरार रखने और पड़ोसी राष्ट्र से खाली हाथ नहीं लौटने की होगी।
India vs Bangladesh 1st Test Live Streaming in Hindi: ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच (First Test Match) बुधवार (Wednesday) 14 दिसंबर 2022 से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। टॉस (Toss) का समय सुबह 8:30 बजे का है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के विभिन्न चैनलों लाइव प्रसारित किया जाएगा। पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) सोनी लिव (SonyLIV) ऐप पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी मैच का लाइव स्कोर और उससे जुड़े अपडेट देख सकते हैं।
भारत के लिए आसान नहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह
भारत ने इस साल (2022) खेले गए चार में से केवल एक टेस्ट मैच जीता है। बांग्लादेश के खिलाफ आने वाले दो मैच भी आसान नहीं होंगे, खासकर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारत को 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (Final) में जगह बनाने में रोहित, बुमराह, शमी और जडेजा ने एक अभिन्न भूमिका निभाई थी। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल ही करनी होगी।
भारत और बांग्लादेश की टीमें इस प्रकार हैं (India and Bangladesh Teams)
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, सौरभ कुमार, केएस भरत, कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोमीनुल हक, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल हसन जॉय, अनामुल हक बिजॉय, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, रेजाउल रहमान राजा, जाकिर हसन, नूरुल हसन, यासिर अली।