Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का भारत आने के लिए वीजा इंतजार खत्म हो गया है। 36 वर्षीय क्रिकेटर को बुधवार को वीजा मिला। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने तुरंत उनकी यात्रा की व्यवस्था की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वह गुरुवार को मेलबर्न से सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे। बता दें कि 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) 9 फरवरी से खेली जाएगी।
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और तीन साल की उम्र से वह ऑस्ट्रेलिया रह रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 एकदिवसीय और 9 टी20 खेले हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार उनका वीजा नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय (MEA) को भेजा गया था। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को मंजूरी जारी करने के लिए विदेश मंत्रालय को कुछ समय लिया। कुछ घंटे बाद कैनबरा में भारतीय उच्चायोग को नई दिल्ली से एक संदेश मिला। इसके बाद मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तुरंत वीजा जारी कर दिया।
उस्मान ख्वाजा मेलबर्न से सीधे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे
जानकारी के अनुसार उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गुरुवार सुबह मेलबर्न से सीधे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली टीम के अन्य सदस्य पहले ही दो ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया से भारत रवाना हो चुके हैं। टीम पहले टेस्ट के आयोजन स्थल नागपुर पहुंचने से पहले कुछ दिनों तक बेंगलुरु में ट्रेनिंग करेगी। यह ट्रेनिंग 4 दिनों की होगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर नजर
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) के बाकी तीन मैचों का आयोजन नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। दोनों टीम इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी। ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है।