India vs Australia Test Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 1996-97 से खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच 2020-21 तक 27 साल में 15 सीरीज हुई है। भारतीय टीम (Team India) ने 9 सीरीज अपने नाम किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सिर्फ 5 सीरीज जीते हैं। एक सीरीज ड्रॉ रही है। पिछले 5 टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) ने 4 में जीत हासिल की है। स्टीव वॉ (Steve Waugh) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे दिग्गज कप्तानों को भी वैसी सफलता नहीं मिली है।
मार्क टेलर को मिली हार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत 1996-97 में हुई। मार्क टेलर की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई। उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। मार्क टेलर की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1997-98 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई। टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया।
स्टीव वॉ एक सीरीज जीते और एक हारे
स्टीव वॉ (Steve Waugh) की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उनके जमाने में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्रिकेट जगत पर राज किया। वह 1999-2004 तक टीम के कप्तान रहे। 57 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की और केवल 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)में खेली। 1999-2000 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद 2000-01 में भारत दौरे पर टीम आई और उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। सौरव गांगुली की अगुआई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ रोका था। इससे पहले कंगारू टीम लगातार 16 टेस्ट जीती थी। 2004-05 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा। स्टीव वॉ ने इस सीरीज में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।
रिकी पोंटिंग भारत में नहीं जीत पाए कोई टेस्ट मैच
स्टीव वॉ (Steve Waugh) के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने संभाली। साल 2004-05 में कंगारू टीम भारत दौरे पर आई और 2-1 से सीरीज जीती। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैच जीती। चोट से उबरने के बाद पोंटिंग आखिरी टेस्ट में खेले, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल -2007-08 में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में कंगारू टीम 2008-09 और 2010-11 में भारत दौरे पर आई। टीम इंडिया ने दोनों बार 2-0 से सीरीज अपने नाम किया। रिकी पोंटिंग ने भारत ने 7 मैच में कप्तानी की और 5 में हार का सामना किया। 2 मैच ड्रॉ रहे।
महेंद्र सिंह धोनी ने बीच सीरीज में लिया संन्यास
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में टीम इंडिया 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई। उसे 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। साल 2012-13 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई और उसे 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। साल 2014-15 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अचानक टेस्ट सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा भारत
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)के हाथों में टीम की कमान थी। साल 2016-17 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई। टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती। 2018-19 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया। दोनों बार 2-1 से सीरीज अपने नाम की। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे युवा खिलाड़ियों ने दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2020-21 में विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत लौट आए थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।