India vs Australia (IND vs AUS) T20, ODI, Test Series 2020 Schedule: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे शेड्यूल कंफर्म कर दिया है। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में होने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच से होगी। चार टेस्ट की सीरीज के दौरान एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाला पहला मैच डे-नाइट होगा।
वहीं, मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग टेस्ट में दोनों टीमें जोर आजमाइश करेंगी। तीसरे और चौथे टेस्ट मैच क्रमशः सिडनी और ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 4 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज होनी है। पहले वनडे सीरीज होगी। उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। वनडे सीरीज के 2 मैच सिडनी और एक मैच कैनबरा में होगा। टी20 सीरीज के भी 2 मैच सिडनी और एक मैच कैनबरा में खेला जाएगा। उसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होकर 19 जनवरी 2021 तक चलेगी।
तारीख | मैच | मैदान |
27 नवंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनेशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
29 नवंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनेशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
2 दिसंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनेशनल | मानकुआ ओवल, कैनबरा |
4 दिसंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनेशनल | मानकुआ ओवल, कैनबरा |
6 दिसंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनेशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
8 दिसंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनेशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
6-8 दिसंबर | प्रैक्टिस मैच | ड्रमोनी ओवल, सिडनी |
11-13 दिसंबर | प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्रि) | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच | एडिलेड ओवल |
26-30 दिसंबर | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड |
7 जनवरी-11 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
15 जनवरी-19 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच | गाबा, ब्रिसबेन |
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यह भारतीय क्रिकेट टीम चुनी गई है।

वनडे सीरीज 27 से 2 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। टी20 इंटरनेशनल मैच 4, 6 और 8 दिसंबर को होने हैं। टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 6 से 8 दिसंबर के बीच अभ्यास मैच होना है। इसके अलावा 11 से 13 दिसंबर के बीच भी सिडनी में एक प्रैक्टिस मैच होगा। यह अभ्यास मैच डे-नाइट टेस्ट होगा।