रोहित शर्मा के न होने पर टीम इंडिया का क्या होगा नुकसान? पूर्व ओपनर ने दी केएल राहुल से ओपनिंग कराने की सलाह
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है केएल राहुल से ओपनिंग करानी चाहिए, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि टीम इंडिया करवाएगी नहीं। मैं क्यों कह रहा हूं, राहुल से ओपनिंग करवाने की बात?’

कल यानी 27 नवंबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (क्रिकेट सीरीज) शुरू हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम को इस दौरे में 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज और उसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को विराट कोहली और रोहित शर्मा का साथ नहीं मिलेगा। विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौटेंगे। वहीं, पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण रोहित शर्मा पर टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया में उनका विकल्प कौन होगा? उनकी जगह किससे ओपनिंग कराई जाएगी? इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय जाहिर की है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल (Aakash Chopra) पर रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर चर्चा की। आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब पर अपने ‘सुपर ओवर’ में कहा, ‘चाहे कितना भी प्यार हमें क्यों न हो फ्रैंचाइजी क्रिकेट से, आईपीएल से, लेकिन असली चीज टीम इंडिया है। नेशन वर्सेज नेशन ही असली चीज है। अब बड़े लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम खेलेगी। पहले ओडीआई की हो चुकी है तैयारी।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत महत्पवूर्ण सीरीज है। पहले इंडिया-पाकिस्तान हुआ करते थे। बड़े अच्छे मुकाबले हुआ करते थे। अब इंडिया-ऑस्ट्रेलिया इज ए न्यू इंडिया-पाकिस्तान। ये ऐसी राइवलरी है जो दो तगड़ी टीमों के बीच रहती है। यह दो तगड़ी टीमों के बीच हैवीवेट मुकाबला है।’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘इंडिया की आइडल इलेवन क्या हो सकती है, बड़ा मुश्किल सवाल है, क्योंकि रोहित शर्मा नहीं हैं। मैं सोचता हूं तो मैं सिर्फ एक जगह कनफ्यूज हो जाता हूं, कि मयंक को खिलाऊं या मनीष को खिलाऊं। अगर मयंक को खिलाता हूं तो राहुल पांच नंबर पर आएंगे। अगर मनीष को खिलाऊंगा तो राहुल ओपन कर सकते हैं। मुझे लगता है राहुल से ओपनिंग करानी चाहिए, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि टीम इंडिया करवाएगी नहीं। मैं क्यों कह रहा हूं, राहुल से ओपनिंग करवाने की बात?’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘क्योंकि जिस तरह की फॉर्म में राहुल हैं, जिस तरीके के वह खिलाड़ी हैं। अगर आपने उनको ओपनिंग स्लॉट दिया, तो जिस दिन वह सेट हो जाएंगे तो वह 150-175 रन बनाएंगे। नंबर 4, 5 और 6 नंबर पर जाकर भी उन्होंने शतक जड़े हैं। उन्होंने बड़े-बड़े रन बनाए हैं। तो यहां पर दें उन्हें ऊपर मौका। मुझे ऐसा लगता है। मेरी आइडल इलेवन यह है: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘रोहित कमाल का खिलाड़ी है। ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर तो आप अपने सारे दिग्गजों को लेकर जाते हैं, तब जाकर आप भिड़ पाते हैं, लड़ाई कर पाते हैं। इनका नहीं होना बड़ी समस्या है, क्योंकि वे रहते हैं तो दूसरे के सिर में दर्द होता है। रोहित के साथ शिखर ओपन करेंगे। फिर राहुल नीचे जाएंगे। यह चीज राहुल के लिए आइडल नहीं है, लेकिन आपके बाकी मेन हीरो अपनी सही-सही जगह पहले से ही हैं। ऐसे में आप अलग अंदाज की क्रिकेट खेल सकते हैं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।