Ind vs Aus 4th Test: पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ चला कोहली का बल्ला, शानदार अंदाज में लगाए शॉट्स, देखें VIDEO
India vs Australia, Ind vs Aus 4th Test: कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 6 पारियों में 259 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट से पहले नेट पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार (3 जनवरी) से होने वाले अंतिम टेस्ट में विराट के पास अपनी कप्तानी में इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली भी इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, लिहाजा वह इस मैच में किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेंगे। मेलबर्न टेस्ट से पहले विराट कोहली तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने नेट पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की, जिनमें सलमान इरशाद और हारिस रऊफ शामिल रहे। ये दोनों बॉलर्स लाहौर कलंदर्स से जुड़े हुए हैं। विराट ने इनकी गेंदबाजी पर शानदार शॉट्स खेले।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 6 पारियों में 259 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। अगर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो विराट कोहली 76 टेस्ट की 130 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6590 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 216 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 10232 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 38 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 65 मुकाबलों में 98 अर्धशतक की मदद से 2167 रन बना चुके हैं।
Two fast bowlers of Lahore Qalandars, Salman Irshad and Haris Rauf done with a net practice session with Indiam Team. Salman Irshad has given some deliveries to Indian Captain Virat Kohli.@TheRealPCB @thePSLt20 @lahoreqalandars #Australia pic.twitter.com/awLug6bc2t
— chowdri Ali Hamza (@iamalihamxa) January 2, 2019
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कहना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवाने की संभावना से परेशान नहीं है और यहां चौथे टेस्ट में उसका ध्यान प्रतिस्पर्धी होने पर रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत कभी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है लेकिन मौजूदा श्रृंखला में मेहमान टीम 2-1 से आगे है और इतिहास रचने के लिए गुरुवार से हो रहे टेस्ट में विराट कोहली की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की दरकार है।