भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में जगह बना ली और अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन यानी साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये कमाल किया था, लेकिन फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। विराट कोहली तो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब नहीं जीत पाए थे, लेकिन रोहित शर्मा के पास अब बड़ा मौका है कि वो कोहली की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए इस खिताब को जीतें साथ ही साथ साल 2013 के बाद से चले आ रहे भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करें।
20 साल बाद आइसीसी फाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
आइसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार साल 2003 में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इस साल भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे जबकि कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग के हाथों में थी। उस फाइनल मुकाबले में भारत को हार मिली थी और गांगुली की कप्तानी में ये टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। उसके बाद अब जाकर यानी 20 साल के बाद दोनों टीमें आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
द ओवल में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के फैसले के लिए रिजर्व दिन भी रखा गया है और दुनिया की नंबर एक और नंबर दो टीम खिताबी जीत के लिए आमने-सामने होंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट की दो बेस्ट टीमें हैं और इस फाइनल मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।