India vs Australia 3rd ODI: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 270 रन के लक्ष्य के जवाब में 49.1 ओवर में 248 रन ही बना पाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने घर में टीम इंडिया की विजय रथ को रोक दिया। मार्च 2019 के बाद टीम इंडिया घरेलू वनडे सीरीज हारी। पिछले 4 साल में टीम इंडिया लागतार 7 सीरीज जीती। 2019 में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही मैन इन ब्लू का विजय अभियान रोका था। तब टीम 6 सीरीज से अजेय थी। इसके साथ ही कंगारू टीम जीत के साथ भारत से विदा हुई। इससे पहले टेस्ट सीरीज टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।
Australia in India, 3 ODI Series, 2023Wankhede Stadium, Mumbai 09 June 2023
India 191/5 (39.5)
Australia 188 (35.4)
Match Ended ( Day – 1st ODI ) India beat Australia by 5 wickets
India vs Australia 3rd ODI: मार्च 2019 के बाद टीम इंडिया घरेलू वनडे सीरीज हारी।
50वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए। टीम इंडिया 270 रन के लक्ष्य के जवाब में 49.1 ओवर में 248 रन ही बना पाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने घर में टीम इंडिया की विजय रथ को रोक दिया। मार्च 2019 के बाद टीम इंडिया घरेलू वनडे सीरीज हारी। पिछले 4 साल में टीम इंडिया लागतार 7 सीरीज जीती। 2019 में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही मैन इन ब्लू का विजय अभियान रोका था। तब टीम 6 सीरीज से अजेय थी।
मोहम्मद शमी ने मार्क्स स्टोइनिस की दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ा। अगली गेंद पर वह बोल्ड हो गए। मोहम्मद शमी 14 और कुलदीप यादव 4 रन बनाक क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 47.5 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन। जीत के लिए 13 गेंद पर 27 रन चाहिए।
एडम जंपा न रविंद्र जडेजा को 13 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 45.1 ओवर में 8 विकेट पर 225 रन। जीत के लिए 29 गेंद पर 45 रन चाहिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव क्रीज पर।
हार्दिक पांड्या को एडम जंपा ने पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा। वह 40 रन बनाकर आउट हुए टीम इंडिया का स्कोर 43.4 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन। जीत के लिए 38 गेंद पर 52 रन चाहिए। नए बल्लेबाज के तौर पर कुलदीप यादव क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 10 ओवर में 66 रन चाहिए। हार्दिक पांड्या 36 और रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर।
एश्टन एगर की हैट्रिक बॉल का सामना रविंद्र जडेजा ने किया। स्लिप और शॉर्ट लेग लगाई गई। जडेजा ने फ्रंटफुट विकालकर आगे के लिए खेला। इस तरह एगर का हैट्रिक नहीं हुआ।
सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार गोल्डेन डक हुए। टीम इंडिया का स्कोर 35.2 ओवर के बाद 6 विकेट पर 185 रन। जीत के लिए 88 गेंद पर 85 रन चाहिए। हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। एश्टन एगर हैट्रिक पर।
एश्टन एगर ने विराट कोहली को पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 35.1 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन। जीत के लिए 89 गेंद पर 85 रन चाहिए। हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर क्रीज। नए बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव क्रीज पर।
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हुआ। वह 63 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का जड़कर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन। जीत के लिए 110 रन चाहिए।
विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच गलतफहमी हुई। अक्षर पटेल रन आउट हो गए। उन्होंने 2 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 28.5 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन। जीत के लिए 119 रन चाहिए। विराट कोहली 48 और हार्दिक पांड्या नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
केएल राहुल को 32 रन पर एडम जंपा ने पवेलियन भेजा। विराट कोहली 45 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 27.5 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन। जीत के लिए 124 रन चाहिए।
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 88 गेंद पर 64 रन की साझेदारी हो गई है। केएल राहुल 32 और विराट कोहली 40 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 27 ओवर में 2 विकेट पर 141 रन। जीत के लिए 129 रन चाहिए।
टीम इंडिया ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 166 रन चाहिए। केएल राहुल 8 और विराट कोहली 25 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 34 गेंद पर 27 रन की साझेदारी हुई।
एडम जंपा ने शुभमन गिल को 37 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 77 रन। विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल क्रीज पर। विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को सीन एबॉट ने पहला झटका दिया। 17 गेंद पर 30 रन बनाकर रोहित शर्मा पवेलियन लौट। शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 9.1 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन। जीत के लिए 205 रन चाहिए।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा 7 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की है। 6 ओवर में बगैर विकेट के 31 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 239 रन और चाहिए।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा 1 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर। मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर के बाद 4 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रेविस हेड ने 33 रन बनाए। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिे।
एडम जंपा और मिचेल स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए 21 गेंद पर 22 रन की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने स्टार्क को 10 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी को खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवर में 269 रन। एडम जंपा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहम्मद सिराज ने एश्टन एगर को 17 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45.3 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन। मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर क्रीज पर। एडम जंपा और मिचेल स्टार्क क्रीज पर।
अक्षर पटेल ने ओवर में दो सिक्स दिए, लेकिन उन्हें सीन एबॉट का विकेट भी मिला, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44.5 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन। एश्टन एगर 16 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 7 विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। एश्टन एगर 9 और सीन एबॉट 19 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 35 गेंद पर 28 रन की साझेदारी हुई। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं।
कुलदीप यादव ने तीसरा विकेट झटका। उन्होंने एलेक्स कैरी को 38 रन पर पवेलियन भेजा। सीन एबॉट 1 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38.1 ओवर में 7 विकेट पर 203 रन।
मार्क्स स्टोइनिस को अक्षर पटेल ने 25 रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। 54 गेंद पर 58 रन की साझेदारी टूटी। एलेक्स कैरी 32 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन। नए बल्लेबाज के तौर सीन एबॉट क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 28 और मार्कस स्टोइनिस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 42 गेंद पर 48 रन की साझेदारी हो गई है।
मार्नस लाबुशेन को कुलदीप यादव ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 28 रन बनाए। एलेक्स कैरी 5 रन बनाकर क्रीज पर। कुलदीप यादव का यह दूसरा विकेट है। नए बल्लेबाज के तौर पर मार्क्स स्टोइनिस क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28.1 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन।
कुलदीप यादव को सफलता मिली है। उन्होंने डेविड वार्नर को 23 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24.3 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन। मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 60 गेंद पर 40 रन की साझेदारी हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर 13 और मार्नस लाबुशेन 6 रन बनाकर क्रीज पर। कुलदीप यादव के ओवर में 4 रन बने। केएल रहुल मैदान पर नहीं हैं। इशान किशन विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को 47 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 85 रन। डेविड वार्नर 4 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पांड्या 2.3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटक चुके हैं।
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने स्टीव स्मिथ बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन। मिचेल मार्श 40 गेदं पर 40 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर क्रीज पर।
India vs Australia 3rd ODI: मिचेल स्टार्क की अगुआई में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को बुधवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और नजरें सूर्यकुमार यादव पर लगी होंगी। स्टार्क यदि बल्लेबाजों के लिये सिरदर्द बना हुए हैं तो मिशेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजों की नींदें उड़ा रखी हैं। दो मैचों में वह करीब एक दर्जन छक्के लगा चुके हैं ।