VIDEO : पैट कमिंस ने गेंदबाजी में कर दी ऐसी भूल, फील्डर-बल्लेबाज समेत अंपायर तक रह गए दंग
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने फील्डर-बल्लेबाज समेत मैदान में मौजूद अंपायर तक को चौंका दिया। ये गेंदबाज पैट कमिंस द्वारा की गई ऐसी भूल थी, जिसे वो खुद कभी दोहराना नहीं चाहेंगे। दरअसल ये वाकया भारतीय पारी के 4.3 ओवर का है। इस दौरान गेंद पैट कमिंस के हाथों में थी। पैट कमिंस गेंद लेकर दौड़े और जैसे ही उन्होंने गेंद से हाथ को छोड़ा तो बॉल स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े अजिय रहाणे तक पहुंचने के बजाय नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े रोहित शर्मा के कंधे पर जाकर लगी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर 50 रन से जीत दर्ज की। पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले उसने चेन्नई में जीत हासिल की थी।
Guys, the ball of the series.#INDvAUS pic.twitter.com/nkbb3rhcfq
— Rahul Sharma (@CricFreakRD) September 21, 2017
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अपना 100वां वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरे। इस मैच के लिए भारत के अंतिम एकादश में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। जेम्स फॉल्कनर और एडम जाम्पा के स्थान पर टीम में केन रिचर्डसन और एस्टन एगर को शामिल किया गया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया हावी रही है। भारत ने यहां 22 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 12 में जीत हासिल हुई है और 8 में हार। हालांकि इनके अलावा श्रीलंका (8 फरवरी 2007) और वेस्टइंडीज (20 अक्टूबर 2014) के बीच खेले गए मैच बेनतीजा रहे थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।