Virat Kohli Dropped Steve Smith: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्पिन की भूमिका काफी अहम होगी। रविंद्र जडेजा ने लंच के बाद 3 विकेट झटककर ये साबित कर दिया। स्पिन के लिए फायदेमंद विकेट पर बैट्समैन के करीब खड़े फील्डर्स की भूमिका विकेट दिलाने में काफी अहम होती है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब पूर्व कप्तान विराट कोहली की फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग है। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जीवनदान दे दिया, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था।
अक्षर पटेल ने तेज गेंद की और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली इसे लपक नहीं सके। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर लंच तक ऑस्ट्रेलिया को कोई झटका नहीं लगने दिया। रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को लंच के बाद पवेलियन भेजा। उन्होंने 107 गेंद पर 37 रन बनाए। स्टीव स्मिथ को जीवनदान देना भले ही टीम इंडिया को महंगा साबित नही हुआ, लेकिन विराट कोहली की फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग चिंता का कारण है। उन्होंने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5-6 कैच टपकाए थे।
मार्क वॉ ने कमेंट्री के दौरान बताई खमी
विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क वॉ ने कमेंट्री के दौरान उनकी स्लिप फील्डिंग मे खामी बताई। उन्होंने कहा, ” कोहली अपने पोजिशन में बहुत ऊपर थे। उन्हें थोड़ा नीचे रहना चाहिए था। उन्हें थोड़ा और बेहतर करना चाहिए था। ऐसा लगा जैसे कि वह इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे।” नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे विराट कोहली ने कैच छोड़ा।
शार्प कैच पकड़ने में विराट कोहली को दिक्कत
वीडियो के देखकर पता चलता है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऊपर शरीर अधिक सीधा और ऊंचा था, जबकि उनके हाथ उनके घुटनों से ऊपर थे। इस पोजिशन में शार्प कैच पर तेज प्रतिक्रिया करना मुश्किल हो जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार स्लिप में फील्डर्स को नीचे की तरफ झुककर खड़ा होने चाहिए। नीचे से ऊपर आना आसान होता है, लेकिन ऊपर से नीचे जाना मुश्किल।
आर श्रीधर ने स्लिप कॉर्डन में कोहली को लेकर बडी बात कही
पिछले साल भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने स्लिप कॉर्डन में कोहली को लेकर बडी बात कही थी। उन्होंने उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ स्लिप फील्डरों में से एक कहा था। उन्होंने कहा था, “अभ्यास के कारण विराट कोहली भारत के बेहतर स्लिप फील्डर्स में से एक बन गए हैं। वह शुरू में बहुत अच्छा स्लिप के फील्डर नहीं थे क्योंकि वह बहुत ऊर्जावान थे। ऐसा नहीं है कि वह अब ऊर्जावान नहीं हैं। वह अभी भी ऐसे हैं, लेकिन वह यह जानते हैं कि कब शांत रहना है और कब ऊर्जा को दिखाना है। लेकिन मैं आपको यह अभ्यास बता रहा हूं। “