बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच पर हो हल्ला मचा रखा है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसे लेकर करारा जवाब दिया है। ऑस्ट्रलियाई मीडिया सेन (SEN) के शो स्पोर्ट्सडे के होस्ट केन क्रोनस ने कहा कि यह पिच चीटिंग (Cheating) के लिए बनाई गई है तो रवि शास्त्री ने इसे बकवास बताया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से खेला जाएगा।
फॉक्स क्रिकेट के अनुसार रवि शास्त्री ने कहा, “पहले टेस्ट मैच को लेकर काफी हाइप बनाया जा रहा है। यह हमेशा होता है, आपको मैदान के चारों ओर अलग-अलग जगहों पर 15 मिमी घास, 18 मिमी घास या 12 मिमी घास मिलती है … मुझे यकीन है कि इस टेस्ट मैच में कोई खिलाड़ी शतक बनाएगा। अगर कोई उस पिच पर 100 या 80 से अधिक रन बनाता है, तो वह अच्छा खेला है और वह जाकर कहेगा, ‘पिच में क्या खराबी है? आप वहां टिके रहते हैं और आपका शॉट सलेक्शन अच्छा है तो आपको रन मिलते हैं। लेकिन अगर आप वहां जाते हैं और सोचते हैं कि आप हर गेंद को मारेंगे, तो गुड लक।”
रवि शास्त्री बोले – घरेलू परिस्थिति में जो आपको सूट करता है वह करें
रवि शास्त्री ने आगे कहा, “अगर गेंद टर्न लेती है तो ठीक है। तो क्या हुआ? घरेलू परिस्थिति में जो आपको सूट करता है वह करें। दोनों टीमों को इसी पिच पर खेलना है, एक मैच रेफरी है जो बॉस है। हमने कभी पिच को लेकर शिकायत नहीं की, मेरे करियर में हमने कभी किसी पिच को लेकर शिकायत नहीं की। कोई बहाना नहीं चलेगा। इस पिच पर खेलो। तीन दिन के बाद में इस पिच पर कोई मर नहीं जाएगा। कैमरा लेंस इतने अच्छी हैं कि वे हरी घास को भूरा बना सकते हैं। भारत में आप यही उम्मीद करते हैं।”
घास हो या कीचड़ पिच की चिंता न करें
रवि शास्त्री ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में भी पिच को लेकर विवाद पर लिखा। उन्होंने कहा, “नागपुर की पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। मुझे लगता है कि यह थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा। पिच तो पिच होती है और यह दोनों टीमों के लिए समान होगी। भारत के कोच रहते वक्तहमने यह सुनिश्चित किया था कि पिच के बारे में ज्यादा चिंता न करें, चाहे उस पर घास हो या कीचड़।