scorecardresearch

पाकिस्तान नहीं भारत है वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार, लेकिन इस कमी को करना होगा दूर; पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए फेवरेट बताया, लेकिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी भी बताई।

Team India | ODI world cup 2023 | Mohammad Hafeez
कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (सोर्स- एपी फोटो)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मो. हफीज ने कहा है कि टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए उनकी सबसे पसंदीदा टीम है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत के ये खिताब जीतने के लिए बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी और उनके पास अपने घर में इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है। भारतीय टीम ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है। इसके बाद टीम इंडिया कई आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही है।

भारत के पास है विश्वविजेता बनने की मानसिकता

मो. हफीज इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं और उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत मेरा पसंदीदा है। भारत के पास एक बड़ा प्लस प्वाइंट है क्योंकि मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत सौरव गांगुली के जमाने से हुई थी। उनके पास विश्व विजेता बनने की मानसिकता है और फिर इसे एमएस धोनी ने विराट कोहली ने आगे बढ़ाया। भारतीय टीम पिछले 10-12 वर्षों में जहां भी खेल रहा है उसे हॉट फेवरेट माना जाता है और ये भारत की विशेषता है।

बड़े मैचों में करना होगा प्रदर्शन

हफीज ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है और जब बड़े मैच (द्विपक्षीय सीरीज में) भारत में होते हैं तो विपक्ष के पास बहुत कम मौका होता है। उनकी सफलता की दर काफी अधिक है, लेकिन जब बड़े टूर्नामेंट आते हैं तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम में एक ही कमी है। वो इन बड़े टूर्नामेंट में बड़े मैचों में प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वो टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार गए थे। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान से हारना पड़ा था तब भी वो फेवरेट थे। अब जहां तक भारत का सवाल है तो उनके पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। उन्हें आईसीसी के प्रमुख आयोजनों में आना चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 18:06 IST
अपडेट