इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सितंबर 2022 के लिए पुरुष और महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए 3-3 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं। दोनों वर्गों में कुल 6 में से 3 खिलाड़ी भारत के हैं। इनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और भारतीय पुरुष क्रिकेटर अक्षर पटेल शामिल हैं। प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का एक-एक क्रिकेटर है।
आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को सितंबर 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिजवान ने पिछले महीने 10 मैच खेले। इनमें से उन्होंने 7 में अर्द्धशतक बनाए। सूची में ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन ग्रीन का भी नाम है।
सितंबर 2022 का महीना उनके लिए भी काफी शानदार रहा। सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में, ऑस्ट्रेलिया 233 रनों का पीछा करते हुए 44 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद उन्होंने क्रैम्प से जूझते हुए नाबाद 89 की मैच जिताऊ पारी खेली। अगले गेम में, उन्होंने 12 गेंदों पर नाबाद 25 रन की तेज पारी खेली और दो विकेट भी लिए।
कैमरुन ग्रीन को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जगह मिली। उन्हें बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में भेजा गया। उन्होंने 30 गेंद में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
बल्लेबाजों के दबदबे वाली सीरीज में अक्षर पटेल ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्लेबाजों का दबदबा था लेकिन अक्षर पटेल एक ऐसे गेंदबाज थे जो अपनी विकेट लेने की क्षमता के साथ-साथ रनों को रोकने के अपने कौशल के साथ अलग ही खड़े दिखाई दे रहे थे। उस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया 209 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा, अक्षर पटेल 4 ओवर में 3/17 के आंकड़े के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे।
दूसरे मैच में बारिश से बाधित 8 ओवर के मैच में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड के बड़े विकेट झटकते हुए दो ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। अंतिम मैच में उन्होंने मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजने से पहले एरोन फिंच और जोश इंगलिस के भी विकेट झटके।
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3 मैच में सिर्फ 6.30 रन प्रति ओवर के हिसाब से अक्षर ने 8 विकेट लिए। अक्षर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी अपना फॉर्म जारी रखा। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पहले टी20 में 4 ओवर्स में 16 रन दिए।
हरमनप्रीत कौर (भारत): बल्लेबाज ही नहीं, कप्तान भी रहीं शानदार
सितंबर 2022 हरमनप्रीत कौर के लिए न केवल एक बल्लेबाज, बल्कि भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भी एक यादगार महीना रहा। उन्होंने एकदिवसीय में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व किया। 1999 के बाद इंग्लैंड में भारत की यह पहली सीरीज जीत थी। हरमनप्रीत ने श्रृंखला के दौरान 221 की औसत और 103.27 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बनीं। उन्होंने पहले दो मैच में फिनिशर की भूमिका निभाई।
स्मृति मंधाना (भारत): आईसीसी की 100 % क्रिकेट सुपरस्टार
इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान को उप-कप्तान स्मृति मंधाना का अच्छा समर्थन मिला। स्मृति मंधाना ने सफेद गेंद की दोनों सीरीज में लगातार स्कोर किए। आईसीसी की 100 % क्रिकेट सुपरस्टार स्मृति मंधाना टी20 सीरीज में भारत की एकमात्र जीत में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थीं। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने सीरीज में 55.50 की औसत और 137.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 111 रन बनाए।
स्मृति मंधाना टी20 सीरीज में भारत की सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने अपने फॉर्म को एकदिवसीय श्रृंखला में भी आगे बढ़ाया। हरमनप्रीत के बाद वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने कुल 181 रन बनाए। इसमें उनके 2 अर्धशतक भी शामिल थे। श्रृंखला के पहले गेम में वह 9 रन से शतक बनाने से चूक गईं थीं।