India archery Live, Rio 2016 Olympics: कोलंबिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
अतानु दास ने अपने पहले ओलंपिक में खराब शुरुआत के बावजूद क्वालिफाइंग राउंड में पांचवी पोजिशन हासिल की।

भारत की महिला तीरंदाजी टीम ने रविवार को कोलंबिया को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक के क्वालिफाइंग इवेंट में भारतीय टीम ने श्ुारुअात अच्छी की, मगर कोलंबिया ने दूसरा सेट जीतकर स्काेर बराबर कर दिया। तीसरा सेट ड्रॉ रहा और दोनों टीमों ने 52-52 अंक बटोरे। चौथे और निर्णायक सेट में भारत ने दबाव पर काबू करते हुए 52 प्वाइंट्स बटोरे, जबकि कोलंबिया 44 प्वाइंट की हासिल कर सकी।
पहले दिन पुरुष टीम के अतानु दास ने अपने पहले ओलंपिक में खराब शुरुआत के बावजूद क्वालिफाइंग राउंड में पांचवी पोजिशन हासिल की। दूसरी तरफ, महिला टीम में दीपिका कुमारी, दीपिका कुमार, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी शामिल हैं। Rio 2016 Olympics में भारतीय अभियान के पहले दिन शूटिंग में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। अपूर्वी चंडेला और अयोनिका पॉल 10 मी. एयर रायफल के क्वालिफाइंग में ही 34वें और 43वें स्थान पर रहीं। जीतू राय ने क्वालिफाइंग राउंड तो पार कर लिया, लेकिन फाइनल में बाहर होने वाले वह पहले शूटर बने। ओलंपिक के दूसरे दिन 10मी. एयर पिस्टल में शामिल हुई हीना सिद्धू 14वें पायदान पर रहीं।
India archery Live Updates
# चौथे सेट में भारत ने 8 प्वाइंट से कोलंबिया काे दी मात। चौथा सेट 52-44।
# तीसरे सेट में भारत-कोलंबिया का स्काेर ड्राॅ, दोनों को 52-52 प्वाइंट्स।
# दूसरे सेट में कोलंबिया 50-49 से आगे।
# दीपिका कुमारी से अच्छा शॉट मिस। माझी ने 8 प्वाइंट बटोरे।
# पहले सेट में भारत 52-51 से आगे।
# भारत 52 अंको के साथ आगे, कोलंबिया 34 प्वाइंट्स।
Rio olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए क्लिक करें